Bada Mangal 2024: बड़ा मंगल में अन्न दान का विशेष है महत्त्व, बरसेगी हनुमान जी कृपा
Bada Mangal 2024: बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को मनाया जाता है। यह विशेष दिन (Bada Mangal 2024) भगवान हनुमान को समर्पित है और इस दिन उनकी पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ये मंगलवार हनुमान जी की पूजा के लिए शुभ माने गए हैं। बड़ा मंगल का हनुमान जी और भगवान श्री राम से गहरा संबंध है।
बड़ा मंगल 2024 तिथि
हर साल ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल (Bada Mangal 2024) मनाया जाता है। इस वर्ष चार बड़े मंगल मनाये जायेंगे। बड़ा मंगल में हनुमान जी के बुजुर्ग स्वरूप की पूजा की जाती है। इस त्यौहार की शुरुआत लखनऊ, उत्तर प्रदेश, बड़ा मंगल से हुई जहां इसे बड़े उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाता है
पहला बड़ा मंगल - 28 मई 2024
दूसरा बड़ा मंगल - 4 जून 2024
तीसरा बड़ा मंगल - 11 जून 2024
चौथा बड़ा मंगल - 18 जून 2024
बड़ा मंगल क्यों मनाया जाता है?
पौराणिक कथाओं के अनुसार, त्रेतायुग में ज्येष्ठ महीने के दौरान भगवान राम की मुलाकात शक्तिशाली बजरंगी हनुमान से हुई थी। इसलिए इस माह के मंगलवार को बड़ा मंगल के रूप में मनाया जाता है। इस दिन हनुमान जी के भक्त अपनी बड़ी से बड़ी चुनौतियों से मुक्ति का अनुभव करते हैं। मंदिर में भजनों का आयोजन होता है तो वहीँ हर जगह भंडारे का आयोजन भी किया जाता है।
बड़ा मंगल को अन्न दान का है विशेष महत्व
बड़ा मंगल को अन्न दान का विशेष महत्व है। इस दिन लोग जगह-जगह भंडारे का आयोजन करते हैं। मान्यता है कि इस दिन भूखों को अन्न खिलाने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन यूपी की राजधानी लखनऊ में आलम यह रहता है कि कोई भी भूखा नहीं सोता है। हर 20 कदम पर भंडारे का आयोजन होता है। सामाजिक संस्थाओं से लेकर व्यक्तिगत लोगों तक, हर कोई इस दिन भंडारे का आयोजन करता है। भंडारे का स्वरुप भी अलग-अलग होता है। कहीं पर भंडारे में पूरी-सब्जी और बूंदियां प्रसाद के रूप में दिया जाता है तो कई जगहों पर लोग इडली, डोसा, सांभर, चाउमीन, मंचूरियन आदि भी भंडारे में देते हैं। कई जगहों पर सिर्फ पानी, जूस, लस्सी, ठंडाई आदि की व्यवस्था होती है।
बड़े मंगल पर क्या करें?
- इस दिन हनुमान मंदिरों में जाएं। बजरंगी हनुमान को चोला चढ़ाएं और सुंदरकांड का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं और मनोकामनाएं पूरी होंगी।
- बड़े मंगल पर हनुमान जी की पूजा करने के अलावा यात्रियों को जल पिलायें और भोजन कराएं।
- ये बड़ा मंगल उत्सव न केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक महत्व भी रखते हैं, जो समुदायों को भक्ति और उत्सव में एकजुट करते हैं।
यह भी पढ़ें: Skanda Shashthi Vrat 2024: बेहतर स्वास्थ्य की कामना है तो जरूर करें स्कंद षष्ठी व्रत, होगी हर मनोकामना पूर्ण