Dhirendra Shastri Birthday: धीरेंद्र शास्त्री की अपील के बावजूद पहुंचे हजारों लोग, अलर्ट मोड पर रहा प्रशासन
Dhirendra Shastri Birthday: मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर बालाजी धाम (Bageshwar Balaji Dham) में गुरुवार को कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। शास्त्री ने गुरुवार को अपना 28वां जन्मदिन मनाया। हालांकि, अपने जन्मदिन से पूर्व ही शास्त्री ने अपने भक्तों को गुरुवार को आश्रम नहीं आने की अपील की थी। उनकी अपील के बावजूद बागेश्वर धाम में उनके भक्त हजारों की संख्या में जुट गए।
हाथरस हादसे से प्रशासन ने लिया सबक
2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में हुई भगदड़ में करीब 121 लोगों की जान चली गई थी। उस हादसे से सबक लेते हुए बागेश्वर धाम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शास्त्री के जन्मदिन समारोह के लिए जिला कलेक्टर द्वारा बकायदा आदेश जारी कर सभी विभागों के अधिकारियों को व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए थे।
एडीएम एएसपी को कार्यक्रम के आयोजकों के साथ समन्वय करते हुए कानून व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई। पीडब्ल्यूडी विभाग को विभिन्न स्थानों पर भीड़ को कम करने और मंदिर क्षेत्र के आसपास भीड़ को रोकने के लिए मंच के चारों ओर बैरिकेड्स की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई।
इसके अलावा एसडीएम और एसडीओपी को कार्यक्रम के लिए भीड़ प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था, कानून एवं सुरक्षा, दुकानें, यातायात व्यवस्था और आवश्यक अनुमति की जिम्मेदारी दी गई। सीएमएचओ छतरपुर को स्वास्थ्य व्यवस्था बनाए रखने और एंबुलेंस सेवा, ऑक्सीजन, दवाइयां और चिकित्सा की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई।
सीईओ जनपद पंचायत राजनगर को कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पार्किंग लाइट, स्ट्रीट लाइट, सुचारू यातायात और ज्वलनशील पदार्थों को हटाने की जिम्मेदारी दी गई। सीएमओ खजुराहो और छतरपुर को साफ-सफाई, पेयजल के लिए टैंकर, पशुओं के लिए पशु वाहन, मोबाइल शौचालय और फायर ब्रिगेड आदि की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई।
खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारियों को गोदामों में खाद्य पदार्थों के नमूने लेने और सुरक्षित खाद्य पदार्थों के वितरण की जिम्मेदारी दी गई। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारियों को गैस सिलेंडर से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई।
धीरेंद्र शास्त्री ने क्या कहा?
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए हाथरस की घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हाथरस की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर बयान पर बोले उन्होंने कहा कि हिन्दुओं जैसा अहिंसक दुनिया में कोई नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब हिंदू राष्ट्र के लिए व्यापक रूप से काम करेंगे।
यह भी पढ़ें:
Missing Women in MP: मध्य प्रदेश में हर दिन 28 महिलाएं और 3 लड़कियां होती हैं लापता
Madhya Padesh News: पीएम मोदी से सड़क बनवाने की अपील कर वायरल हुई यह महिला