Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन के त्योहार पर इन ख़ास मैसेज के जरिये भेजें बधाई संदेश

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधती है। इसके बाद भाई...
raksha bandhan 2024 wishes  रक्षाबंधन के त्योहार पर इन ख़ास मैसेज के जरिये भेजें बधाई संदेश

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes: रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधती है। इसके बाद भाई उसको जीवन भर रक्षा का वादा करता है। यह त्योहार कई सदियों से चलता आ रहा है। सनातन धर्म में इस त्योहार की काफी मान्यता है। भाई- बहिन के प्रेम के प्रतीक इस त्योहार के उपलक्ष (Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes) में हम लेकर आए हैं आपके लिए रक्षा बंधन से सम्बंधित शायरी, बधाई सन्देश का ख़ास संग्रह.. जो आप अपनी बहन और भाई को भेज सकते हैं....

रक्षाबंधन बहन भाई की शायरी: Bhai Behan shayari in Hindi

1. अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

2. सबसे प्यारी मेरी बहना
सुख में दुख में साथ रहना
जीवन की खुशियां है तुमसे
तुम हो तो फिर क्या कहना
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes in Hindi:

3. बंधन में छिपी है हमारे रिश्ते की मिठास,
राखी के धागे में बसी है भाई-बहन की आस।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

4. हर मुश्किल में साथ निभाने का वादा,
राखी के धागे ने हमें फिर से याद दिलाया!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Raksha Bandhan Shayari 2024 - रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

5. चंदन का टीका, रेशम का धागा,
सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार...
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

6. जो कभी तोड़ने से ना टूटे ऐसा रिस्ता होता है,
जो दूर रहकर कभी प्यार कम न हो,
वो बस एक भाई - बहन का रिश्ता होता है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

7. राखी की रंगीन डोरी,
भाई के लिए प्यारी स्मृति,
रक्षा बंधन का प्यार बहार,
भाई-बहन की सच्ची मिठास हमेशा साथ।

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Date 2024: इस तारीख को मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व, जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

.