khajrana Ganesh Mandir: सर्दी आते ही खजराना गणेशजी ने भी धारण किए गर्म कपड़े

इंदौर का खजराना गणेश मंदिर पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां देश-विदेश से लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं और उनके पूरी होने पर गणपति के दर्शन करते हैं।
khajrana ganesh mandir  सर्दी आते ही खजराना गणेशजी ने भी धारण किए गर्म कपड़े

khajrana Ganesh Mandir: इंदौर। देशभर में ठंड अब धीरे-धीरे बढ़ने लग गई है। उसका असर इंदौर में भी देखने को मिल रहा है और यहां का मौसम अब ठिठुरन भरा होने लगा है। सुबह-शाम लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। ठंड की शुरूआत के साथ ही इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश जी को भी गर्म कपड़े पुजारी के द्वारा पहनाए जा रहे हैं।

भगवान गणपति के पूरे परिवार ने धारण की गर्म पोशाकें

इंदौर का खजराना गणेश मंदिर (khajrana Ganesh Mandir) पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां देश-विदेश से लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं और उनके पूरी होने पर गणपति के दर्शन करते हैं। गणेशजी के मंदिर में मौसम के अनुसार व्यवस्था की जाती है। अब सर्दी का मौसम आरंभ हो गया है तो ठंड से बचने के लिए गणेशजी को भी गर्म कपड़े पहनाए जा रहे हैं। मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट का कहना है कि रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक भगवान गणेश उनकी पत्नी रिद्धि, सिद्धि एवं पुत्र शुभ लाभ के साथ ही भगवान गणपति के वाहन मूषक को भी गर्म पोशाकें पहनाई जा रही हैं।

भक्तों की इच्छा को ध्यान रखते हुए भगवान करते हैं श्रृंगार

भगवान को गर्म कपड़े पहनाने के सवाल पर मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट कहते हैं कि निश्चित तौर पर भगवान को ठंड नहीं लगती है लेकिन खजराना गणेशजी के दर्शन करने के लिए काफी भक्त आते हैं। कहा जाता है कि भक्त की जैसी भावना रहती है, भगवान भी उसे उसी स्वरूप में दर्शन देते हैं और अभी ठंड का मौसम चल रहा है तो भक्तों की इच्छानुरूप ही गणपति सर्दी के बचने के लिए गर्म वस्त्र धारण करते हैं और उन्हें उसी भाव में दर्शन देते हैं।

khajrana Ganesh Mandir Indore garm dress

जिस तरह भक्त खुद को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहन रहे हैं, अलाव के सामने बैठकर सर्दी को दूर करने का काम कर रहे हैं, ठीक उसी आस्था और भावना से खजराना गणेश मंदिर (khajrana Ganesh Mandir) में भगवान गणेश उनकी पत्नी रिद्धि ,सिद्धि और पुत्र शुभ, लाभ के साथ ही उनके वाहन मूषकदेव को भी गर्म पोशाकें धारण करवाई जाती हैं।

यह भी पढ़ें:

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Tripura Sundari Temple: पहाड़ों पर बिराजी हैं राज राजेशश्वरी त्रिपुर सुंदरी देवी की 8 वर्षीय बेटी मां बाला भवानी, जानें महिमा

Dress Code For Temple: महिलाओं को मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, जींस, मिनी स्कर्ट, टी-शर्ट पहनने पर नहीं मिलेगी एंट्री

Tags :

.