Mahakumbh 2025 : जानिए अखाड़े से निकाले बाद कहां पहुंचे IIT बाबा, नया अवतार देखकर लोग हुए हैरान

महाकुंभ मेले में कई बाबा प्रसिद्ध हो रहें हैं। ऐसे में ‘आईआईटी बाबा' ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।
mahakumbh 2025   जानिए अखाड़े से निकाले बाद कहां पहुंचे iit बाबा  नया अवतार देखकर लोग हुए हैरान

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेले में कई बाबा प्रसिद्ध हो रहें हैं। ऐसे में लंबी दाढ़ी और लंबे बाल वाले ‘आईआईटी बाबा' ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। ‘आईआईटी बाबा' के। नाम से मशहूर इन बाबा का असली नाम अभय सिंह है। हाल ही में इन आईआईटी बाबा को जूनाा अखाड़े से निकाल दिया गया था। जिसके बाद से बाबा एक बार फिर से ख़बरों में छा गए हैं। हाल ही में वे अपने नए लुक के कारण सुर्ख़ियों में बने हैं। जब उनसे नए लुक के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं समय-समय पर लुक बदलता हूं, शेविंग करता हू। मैं अपना लुक बदलता रहता हूं, एक जगह पर एक ही रात रुकना है, सिर्फ आगे बढ़ना है, चलता रहता हूं, मेरा हर दिन एक नया लुक होगा। कपड़ों से स्पिरिचुअलिटी नहीं मापी जा सकती। लोग हर रोज एक नया सरप्राइज देखेंगे।

क्यों निकाले गए अखाड़े बाहर ?

महाकुंभ (Mahakumbh 2025) से फेमस हुए अभय सिंह को कुछ दिनों पहले जूना अखाड़े से निकाल दिया था। जिसका कारण यह बताया गया था, की उन्होंने अपने गुरु के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि ने उन्हें बाहर करने के फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि अभय सिंह साधु नहीं बना था। लखनऊ से यहां ऐसे ही आ गया था और स्वयंभू साधु बना घूम रहा था।

अखाड़े ने आने से किया था, मना

इस मामले पर अभय सिंह(iit baba) ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि उन्हें अखाड़े में आने से मना किया गया था। जिसके चलते वे वहां से चले गए। उन्होंने कहा, आखिर वह उनकी प्रॉपर्टी है। आपको बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में अभी सिंह अपने बारे में बताते हुए नजर आ रहें थे, जिसमे उन्होंने बताया था कि उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई से पढ़ाई करने के बाद ‘एयरोस्पेस इंजीनियरिंग' में नौकरी की और नौकरी छोड़कर वह संन्यासी बने हैं।

उन्होंने कहा, मैं जो भी मिले, उससे सीख लेता हूं, अखाड़े में भी भगवान शिव ही बताते थे ध्यान कैसे करो, माता-पिता ने पढ़ाने लिखाने पर पैसे खर्च किए, लेकिन प्यार कहां था।

अखाड़ों को लेकर उन्होंने कहा, “मेरी वहां चार-पांच दिन रुकने का प्लान था, और मैं अखाड़ों के काम देखने आया था। लेकिन फेमस होने के बाद सारी चीजें गड़बड़ हो गईं।

ये भी पढ़ें :  Magh Purnima 2025: इस दिन है माघ पूर्णिमा, नोट कर लीजिए स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

Tags :

.