Maihar Sharda Mata: 40 दिनों में 50 लाख से अधिक ने किया मां शारदा के दर्शन, भीड़ को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट

प्रयागराज में 144 साल बाद आए शुभ संयोगों में लग रहे महाकुंभ मेले के आयोजन से लौट रहे दर्शानार्थियों ने अब मैहर का रुख करना शुरू कर दिया है।
maihar sharda mata  40 दिनों में 50 लाख से अधिक ने किया मां शारदा के दर्शन  भीड़ को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट

Maihar Sharda Mata: मैहर। प्रयागराज के बाद अब मध्य प्रदेश के मैहर में महाकुंभ मेले को लेकर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल बाद आए शुभ संयोगों में लग रहे महाकुंभ मेले के आयोजन से लौट रहे दर्शानार्थियों ने अब मैहर का रुख करना शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ और सड़क रास्तों के माध्यम से मैहर पहुंच रहे वाहनों की लंबी लाइन यह बताती है कि अब मैहर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

Maihar Sharda Mata Temple

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु कर रहे हैं मां मैहर के दर्शन

मैहर में आज देर रात से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां पर हजारों-लाखों श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं जिसकी वजह से संपूर्ण मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा हुआ है। श्रद्धालु कुंभ से लौटकर मां शारदा के दर्शन कर रहे हैं और इसकी वजह से यहां पर भयंकर भीड़ की स्थिति बनी हुई है। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु मैहर के मां शारदा मंदिर (Maihar Sharda Mata) पर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं जिसकी वजह से यहां भारी भरकम भीड़ हो चुकी है।

Maihar Sharda Mata mandir News

पुलिस और प्रशासन है हाई अलर्ट मोड पर

जाम की स्थिति से निपटने के लिए अब पुलिस विभाग एवं स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ चुका है। हालांकि वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है और पुलिस प्रशासन के द्वारा जाम की स्थिति को कम किए जाने का भी हरसंभव प्रयास किया जा रहा है ताकि श्रद्धालु सरलतापूर्वक मां शारदा के दर्शन कर सके। वीकेंड की वजह से भी मैहर मंदिर (Maihar Sharda Mata) तथा आसपास के क्षेत्रों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है जिसकी वजह से चारों तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है। मां शारदा के सुगम दर्शनों के लिए अब मंदिर प्रशासन और पुलिस के द्वारा मिलकर सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

(मैहर से पुष्पेन्द्र कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Baijnath Temple MP: युद्ध में अंग्रेज पति की रक्षा की थी भगवान शिव ने, पत्नी ने बनवा दिया मंदिर

Gwalior Sas Bahu Temple: सास बहू मंदिर से जुड़ी है यह रोचक कथा, यहां की हर प्रतिमा है अपने आप में खास

Swaminarayan Temple Dhanteras: धनतेरस पर श्री स्वामीनारायण मंदिर में मां लक्ष्मी के चरण सिंदूर दर्शन से मिलता है सौभाग्य

Tags :

.