Maihar Sharda Mata: 40 दिनों में 50 लाख से अधिक ने किया मां शारदा के दर्शन, भीड़ को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट
Maihar Sharda Mata: मैहर। प्रयागराज के बाद अब मध्य प्रदेश के मैहर में महाकुंभ मेले को लेकर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 साल बाद आए शुभ संयोगों में लग रहे महाकुंभ मेले के आयोजन से लौट रहे दर्शानार्थियों ने अब मैहर का रुख करना शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ और सड़क रास्तों के माध्यम से मैहर पहुंच रहे वाहनों की लंबी लाइन यह बताती है कि अब मैहर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु कर रहे हैं मां मैहर के दर्शन
मैहर में आज देर रात से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां पर हजारों-लाखों श्रद्धालु मां शारदा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं जिसकी वजह से संपूर्ण मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा हुआ है। श्रद्धालु कुंभ से लौटकर मां शारदा के दर्शन कर रहे हैं और इसकी वजह से यहां पर भयंकर भीड़ की स्थिति बनी हुई है। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु मैहर के मां शारदा मंदिर (Maihar Sharda Mata) पर दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं जिसकी वजह से यहां भारी भरकम भीड़ हो चुकी है।
पुलिस और प्रशासन है हाई अलर्ट मोड पर
जाम की स्थिति से निपटने के लिए अब पुलिस विभाग एवं स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ चुका है। हालांकि वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है और पुलिस प्रशासन के द्वारा जाम की स्थिति को कम किए जाने का भी हरसंभव प्रयास किया जा रहा है ताकि श्रद्धालु सरलतापूर्वक मां शारदा के दर्शन कर सके। वीकेंड की वजह से भी मैहर मंदिर (Maihar Sharda Mata) तथा आसपास के क्षेत्रों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है जिसकी वजह से चारों तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है। मां शारदा के सुगम दर्शनों के लिए अब मंदिर प्रशासन और पुलिस के द्वारा मिलकर सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
(मैहर से पुष्पेन्द्र कुशवाहा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Baijnath Temple MP: युद्ध में अंग्रेज पति की रक्षा की थी भगवान शिव ने, पत्नी ने बनवा दिया मंदिर