IPPB govt jobs 2025: सरकारी बैंक में निकली भर्ती, 4 लाख रुपए तक होगी सैलरी, जल्दी भरें फॉर्म

सरकारी क्षेत्र के बैंकों में कॅरियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती निकाली है।
ippb govt jobs 2025  सरकारी बैंक में निकली भर्ती  4 लाख रुपए तक होगी सैलरी  जल्दी भरें फॉर्म

IPPB Govt Jobs 2025: सरकारी क्षेत्र के बैंकों में कॅरियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती निकाली है। आईपीपीबी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में सीनियर मैनेजर, डीजीएम फाइनेंस, जनरल मैनेजर समेत अलग-अलग पदों पर योग्य युवाओं के आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया 10 जनवरी से आरंभ हो चुकी है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2025 रखी गई है। 30 जनवरी के बाद एप्लिकेशन लिंक डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

अधिकारी लेवल के इन पदों पर होगी नियुक्ति

IPPB ने विभिन्न बैंकों में भर्ती (IPPB Govt Jobs 2025) के लिए जारी किए गए अपने नोटिफिकेशन में इन पदों के लिए मांगी गई आवश्यक शैक्षणिक व अन्य योग्यताओं की जानकारी दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार डीजीएम- फाइनेंस/सीएफओ, जनरल मैनेजर-फाइनेंस/सीएफओ के एक पद, असिस्टेंट जनरल मैनेजर (प्रोग्राम/वेंडर मैनेजमेंट) के एक पद, सीनियर मैनेजर (प्रोडक्ट एंड सॉल्यूशन) के दो पद तथा सीनियर मैनेजर (इनफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिटर) के एक पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

आवेदन के लिए चाहिए यह योग्यता

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की है। IPPB नोटिफिकेशन (IPPB Govt Jobs 2025) में कहा गया है कि सीए/ बी.ई/ बीटेक/ एमसीए/ पोस्ट ग्रेजुएट आईटी/ मैनेजमेंट/ एमबीए/ बी.एस.सी/ बीटेक/ एमएससी आदि की डिग्री होनी चाहिए। इनके साथ ही आवेदक के पास पर्याप्त अनुभव भी होना चाहिए। इन पदों पर भर्ती के लिए 26 से 38 वर्ष तक की आयुसीमा वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकेंगे। आयु गणना एक जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।

यह रहेगी चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया पूरी तरह से इंटरव्यू बेस्ड होगी हालांकि ग्रुप डिस्कशन अथवा ऑनलाइन टेस्ट भी आयोजित किए जा सकते हैं। चयनित किए गए अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा निर्धारित स्केल के आधार पर 2,25,937 से 4,36,271 रुपए तक प्रति माह वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं अथवा यहां पर क्लिक कर नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर भर्ती (IPPB Govt Jobs 2025) के इच्छुक युवाओं को आईपीपीबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। यहां उन्हें आवेदन फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा। सामान्य वर्ग तथा अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदक शुल्क 750 रुपए एवं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए रखा गया है।

यह भी पढ़ें:

MPESB Govt Teachers Jobs: सरकारी शिक्षकों के 10758 पदों पर निकली भर्ती, यह रही पूरी जानकारी

Elon Musk Jobs: एलन मस्क ने निकाली जॉब, होनी चाहिए यह खास क्वालिफिकेशन

बचपन में D और B में नहीं समझ पाते थे फर्क, आज बन बने डिप्टी कलेक्टर, MPPSC 2d टॉपर आदित्य नारायण तिवारी की सक्सेस स्टोरी है बेहद खास

MPPSC Exam Notification: एमपीपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, आयोग ने किया राज्य सेवा परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी

Tags :

.