Bank Of Baroda Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर सहित 600 से अधिक पदों पर होंगी भर्ती, इन लोगों को देनी होगी सिर्फ 100 रूपए फीस
Bank Of Baroda Jobs: सरकारी नौकरी। बैंक में काम करने वालों के लिए एक अच्छा मौका है। बैंक ऑफ बड़ौदा में 600 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली है। बैंक द्वारा जारी विज्ञापन के मुताबिक, आईटी, MSME, डिजिटल, डिफेंस बैंकिंग, बीसीएमएस और डब्ल्यूएमएस में मैनेजर व अन्य पदों पर संविदा के आधार पर 459 पद भरे जाएंगे। वहीं 168 पदों पर नियमित भर्ती होगी।
शैक्षणिक योग्यता
बैंक के इस फॉर्म को भरने के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में बी.ई. या बी.टेक. में स्नातक होना चाहिए। वहीं, कुछ पदों के लिए दो वर्षीय पीजी डिग्री होना चाहिए। (Bank Of Baroda Jobs)
आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा 26 वर्ष से 60 वर्ष तक पोस्ट के अनुसार मांगी गई है।
फीस
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 600 रूपए देने होंगे।
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला वर्ग के लिए फीस 100 रूपए रखी गई है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। (Bank Of Baroda Jobs)
जरूरी दस्तावेज
उम्मीदवारों के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, उम्मीदवारों के हस्ताक्षर
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर बीओबी प्रबंधक भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
करियर में जॉब अपॉर्च्युनिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें। (Bank Of Baroda Jobs)
जो जानकारी मांगी गई है उसे भरने के बाद फोटो और साइन के साथ दस्तावेजों को अपलोड करें।
कैटेगरी के मुताबिक फीस का भुगतान करें। (Bank Of Baroda Jobs)
फॉर्म सबमिट करके प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।