DRDO Recruitment 2024: DRDO में जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
DRDO Recruitment 2024: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ (DRDO Recruitment 2024) में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने जूनियर रिसर्च फेलो के 12 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जून से प्रारम्भ की जाएगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
जूनियर रिसर्च फेलो के पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट में फर्स्ट डिवीजन से पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार का कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग में एमई/एम.टेक में पास होना आवश्यक है।
आयु सीमा
जूनियर रिसर्च फेलो के पदों के लिए डीआरडीओ द्वारा अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार 05 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा उम्मीदवारों का इंटरव्यू 19 जून और 20 जून को लिया जाएगा।
सैलरी
जूनियर रिसर्च फेलो पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को डीआरडीओ द्वारा 37000 रुपये प्रतिमाह सैलरी और एचआरए दिया जाएगा।
डीआरडीओ के इंटरव्यू का पता
जूनियर रिसर्च फेलो पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए डीआरडीओ द्वारा वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार डीजीआरई, चंडीगढ़ में रिपोर्ट करना आवश्यक है
दिनांक: 19-06-2024 और 20-06-2024
(i) रिपोर्टिंग समय सुबह 08:30 बजे होगा और आवेदन सुबह 10:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
(ii) प्रारंभिक स्क्रीनिंग और प्रशंसापत्रों का सत्यापन संबंधित साक्षात्कार तिथि को सुबह 10:00-1 1:00 बजे के बीच किया जाएगा।
(iii) स्क्रीन किए गए/शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार सुबह 11:00 बजे से होगा।
यहां देखें: ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक
यह भी पढ़ें: MP Ladli Behna Yojana: 1250 नहीं अब लाड़ली बहनों को मिलेंगे 3000 रुपए! जानिए क्या है प्रक्रिया ?
यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha Wedding Update: सोनाक्षी सिन्हा अब जल्द करने वाली है शादी, शत्रुघ्न सिन्हा के घर बजेगी शहनाई