Elon Musk Jobs: एलन मस्क ने निकाली जॉब, होनी चाहिए यह खास क्वालिफिकेशन

एलन मस्क (Elon Musk Jobs) की कंपनी में जॉब पाने के लिए न तो किसी कॉलेज डिग्री की जरूरत है और न ही किसी बड़ी कंपनी का एक्सपीरियंस लेने की।
elon musk jobs  एलन मस्क ने निकाली जॉब  होनी चाहिए यह खास क्वालिफिकेशन

Elon Musk Jobs: प्रख्यात बिलेनियर और टेक उद्यमी एलन मस्क आए दिन नित नए कारनामों से चर्चा में रहते हैं। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर एक ट्वीट करते हुए दुनिया भर के युवाओं से जॉब के लिए आवेदन मांगे हैं। उनके इस ट्वीट ने दुनिया भर में हंगामा मचा दिया है। खबर लिखे जाने तक 46 मिलियन (4.60 करोड़) से अधिक लोगों ने इसे देख लिया था और 2 लाख 70 हजार से अधिक से इसे लाइक किया था। जानिए इस ट्वीट में किस नौकरी की बात की गई है।

X पर ट्वीट कर यह कहा एलन मस्क ने

एलन मस्क ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अगर आप एक हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं, तो कृपया अपना बेहतरीन काम हमारे ईमेल code@x.com पर भेजकर हमसे जुड़ें। हमें इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आपने कहां से पढ़ाई की है या आपने स्कूल में पढ़ाई की है या नहीं या आपने किस “बड़ी नाम वाली” कंपनी में काम किया है। बस हमें अपना कोड दिखाएं।”

दूसरी कंपनियों से अलग मांगी है इस जॉब के लिए क्वालिफिकेशन

उनके इस ट्वीट से यह तो स्पष्ट है कि एलन मस्क (Elon Musk Jobs) की कंपनी में जॉब पाने के लिए न तो किसी कॉलेज डिग्री की जरूरत है और न ही किसी बड़ी कंपनी का एक्सपीरियंस लेने की। बस आदमी में जुनून और एक्सपरटाईज होनी चाहिए। जबकि आम तौर पर दूसरी बड़ी कंपनियां किसी न किसी अच्छे कॉलेज की डिग्री मांगती है, साथ में वे युवाओं से किसी अच्छी जगह का एक्सपीरियंस भी मांगती है जो यहां नहीं मांगा गया है।

क्या क्वालिटीज होनी चाहिए आवेदक में

मस्क (Elon Musk Jobs) के इस ट्वीट में स्पष्ट लिखा हुआ है कि जो भी हार्डकोर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और ऐप बनाने में या प्रोग्रामिंग में महारथ रखता है, वो इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकता है, भले ही उसने कोडिंग किसी स्कूल, कॉलेज के बजाय घर बैठकर या ऑनलाइन कोर्स में सीखी हो। इसलिए आप भी यदि अपने आप को एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर मानते हैं तो code@x.com पर अपने बेस्ट काम का नमूना भेज कर इस जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

Tags :

.