Indian Air Force Bharti 2024: 12वीं पास के लिए इंडियन एयर फोर्स में निकली वैकेंसी, जानें पात्रता
Indian Air Force Bharti 2024: अगर आप 12वीं पास है और सरकारी नौकरी का सपना (Indian Air Force Bharti 2024) देख रहे है तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। इंडियन एयरफोर्स 12वीं और बीएससी पास के लिए एयरमैन ग्रुप वाई के अंतर्गत मेडिकल असिस्टेंट की वैकेंसी निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई 2024 से शुरू हो चुकी है और साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि 05 जून 2024 तय की गई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट airmenselection.cdac.in जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। बता दें कि इस वैकेंसी के लिए पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के अविवाहित युवक उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है।
शैक्षणिक योग्यता
इंडियन एयरफोर्स में मेडिकल असिस्टेंट भर्ती के लिए उम्मीदवार को 12वीं में फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री और इंग्लिश विषय के साथ 50 फीसदी मार्क्स से पास होना आवश्यक है। इसके अलावा फार्मेसी में डिप्लोमा या B.Sc. डिग्री का होना जरूरी है।
आयु सीमा
मेडिकल असिस्टेंट भर्ती के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकता है जिसका जन्म 2 जनवरी 2004 से 2 जनवरी 2008 के बीच हुआ हो।
चयन प्रक्रिया
ग्रुप वाई मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंटस का वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा देना होगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को एडाप्टिबिलिटी टेस्ट 2 और मेडिकल एग्जाम देना होगा।
मेडिकल स्टैंडर्ड
मेडिकल स्टैंडर्ड के लिए उम्मीदवार की हाईट - 152 सेमी और चेस्ट कम से कम 5 सेमी फूलना चाहिए। वजन हाइट के अनुसार और दांत के मसूड़े स्वस्थ और दांत अच्छे होने चाहिए। कम से कम 14 डेंटल प्वाइंट हो और सुनने की क्षमता सामान्य होनी चाहिए।
लिखित परीक्षा
उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा और फिटनेस टेस्ट का आयोजन एक ही दिन किया जाएगां जिसमें लिखित परीक्षा 45 मिनट की होगी। इसमें उम्मीदवारों से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें इंग्लिश के 20 और रीजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस के 30 प्रश्न होंगे। बता दें कि इसमें नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। वहीं फिटनेस टेस्ट की बात करें तो 12वीं पास उम्मीदवारों को 7 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा। तो वहीं डिप्लोमा या B.Sc. पास वालों के लिए 1.6 किमी दौड़ने का समय 07 मिनट 30 सेकेंड दिया जाएगा। इसके साथ ही 10 सिटअप, 10 उठक-बैठक और 10 पुशअप करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इंडियन एयर फोर्स की वेबसाइट airmenselection.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़े: Relationship Tips: पार्टनर से आपको प्यार है या फिर सिर्फ अट्रैक्शन, इन तरीकों से जानें