Indore News: यूपी की तर्ज पर MP में भी दुकानों के सामने नेम बोर्ड लगानी की राजनीति, MLA मेंदोला का लेटर हेड हुआ वायरल!!

Indore News: इंदौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने एक आदेश निकाला जो देश भर में काफी सुर्खियों में बना हुआ है। योगी आदित्य नाथ की तर्ज पर इंदौर विधायक ने भी सीएम को पत्र लिखकर इस तरह...
indore news  यूपी की तर्ज पर mp में भी दुकानों के सामने नेम बोर्ड लगानी की राजनीति  mla मेंदोला का लेटर हेड हुआ वायरल

Indore News: इंदौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने एक आदेश निकाला जो देश भर में काफी सुर्खियों में बना हुआ है। योगी आदित्य नाथ की तर्ज पर इंदौर विधायक ने भी सीएम को पत्र लिखकर इस तरह का आदेश प्रदेश में लागू करने की मांग की है।

बता दें कि यूपी में हर एक दुकानदार को अपने नाम का बोर्ड दुकानों पर लगाने का फरमान जारी किया गया। अब ठेले वाले भी अपने नाम और सामान का नाम लिखकर बोर्ड लगाए हुए हैं।

छोटे और बड़े कारोबारी नाम का बोर्ड लगाएं

दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री का आदेश सुर्खियों में बना हुआ है। इसी की तर्ज पर अब इंदौर के एक विधायक रमेश मेंदोला ने भी प्रदेश के सीएम मोहन यादव को एक पत्र लिखा है। (Indore News)

पत्र में लिखा गया कि मध्य प्रदेश के हर छोटे-बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव की अनुभूति हो सके। इसलिए सरकार को हर स्थाई और चलित दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखना अनिवार्य करना चाहिए।

ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुड विल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे। इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास तीव्र होगा। (Indore News)

मुझे विश्वास है कि आप इस दिशा में शीघ्र आदेश जारी करेंगे। फिलहाल, विधायक रमेश मेंदोला का पत्र कहीं और ही इशारे कर रहा है। बता दें कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश सुर्खियों में बना हुआ है, उसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।

पत्र हो रहा जमकर वायरल

इस आदेश के आने वाले दिनों में भी कई मायने निकाले जा सकते हैं। विधायक रमेश मेंदोला के लेटर हेड पर लिखा हुआ पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। (Indore News)

वहीं, अब पत्र के बाद इस पूरे मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव किस तरह से आदेश निकलते हैं, यह देखने लायक होगा। लेकिन, जब पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया तो कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। (Indore News)

कांग्रेस ने किया विरोध

कांग्रेस ने कहा कि यह तो बांटने की राजनीति की जा रही है। वहीं, उन्होंने कहा कि यूपी में इन्हीं सब कारणों के कारण ही बीजेपी की यह हालत हुई है। वहां पर मौजूद वोट बैंक को साधने के लिए योगी आदित्य नाथ इस तरह की हरकतें कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में इस तरह के कोई हालात नहीं है। कांग्रेस नेता के मुताबिक, मध्य प्रदेश के विधायक ने जिस तरह से हरकत की है इसके परिणाम आने वाले दिनों में सामने आ सकते हैं।

विधायक गोलू शुक्ला ने भी किया समर्थन

इंदौर तीन नंबर से विधायक गोलू शुक्ला ने भी यूपी की तर्ज पर दुकानों के बाहर नाम लिखने की मांग रखी। शुक्ला का कहना है कि वे यूपी सीएम से पूरी तरह सहमत हैं। हमारी कावड़ यात्रा जहां से निकलेगी वहां की दुकानों के बाहर नाम लिखा होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर कावड़ यात्रा रास्ते पर लगे किसी दुकानदार ने नाम छुपाया तो वे उससे निपट लेंगे। उन्होंने मेंदोला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के बयान को समर्थन दिया। (Indore News)

यह भी पढ़ें: Sunderkand Controversy: थाना प्रभारी के लिए मुसीबत बना 'सुंदर कांड', कमिश्नर ने थमाया नोटिस

इसके अलावा शुक्ला ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर मांस या मटन की दुकानों पर प्रतिबंध लगना चाहिए। बता दें कि विधायक गोलू शुक्ला प्रदेश की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा निकालते हैं। फिलहाल, देखना होगा कि सरकार इस पर किस तरह की प्रतिक्रिया देती है।

यह भी पढ़ें: MP : CM मोहन यादव से दिग्विजय सिंह की मुलाकात हुई, क्या बात हुई?
Tags :

.