JEE Mains Exam के एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम सेंटर पर नहीं ले जा सकेंगे पानी की बोतल भी

NTA ने JEE Main 2025 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 22, 23 और 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए गाइडलाइन भी रिलीज कर दी गई है।
jee mains exam के एडमिट कार्ड जारी  एग्जाम सेंटर पर नहीं ले जा सकेंगे पानी की बोतल भी

NTA ने JEE Main 2025 Exam के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 22, 23 और 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए गाइडलाइन भी रिलीज कर दी गई है जिसका ध्यान नहीं रखने पर एग्जाम में बैठने से वंचित किया जा सकता है। इस बार परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवानी होगी ताकि एग्जाम में किसी भी तरह की संभावित धांधली को रोका जा सके।

कब होगा JEE Mains 2025 Exam

मेन एग्जाम 22, 23 और 24 जनवरी को लिया जाएगा। एग्जाम दो शिफ्ट में होगा पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे तक होगी। इस दौरान BE, BTech, B. Arch और B. Planning के लिए एग्जाम होगा। एग्जाम के लिए एनटीए द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार इस बार एग्जाम में काफी सख्ती की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ न हो सके। एनटीए ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर इस संबंध में पूरी जानकारी दी है।

JEE Mains 2025 Exam के लिए जाते समय ध्यान रखें ये बातें

एनटीए की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर कम से कम एक घंटा पहले पहुंचना होगा ताकि उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज हो सके। इसके साथ ही DigiLocker/ ABC ID के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करवाना था। एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ-साथ ओरिजनल आधार कार्ड जैसे पहचान पत्र भी साथ रखना होगा। एडमिट कार्ड पर एक फोटो चिपकानी होगी, साथ ही दो अतिरिक्त फोटो भी एग्जाम सेंटर पर ले जाना होगा। यह फोटो ऑनलाइन अपलोड की गई फोटो वाली ही होनी चाहिए।

एग्जाम सेंटर में इन चीजों को ले जाने की परमिशन नहीं मिलेगी

परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा हॉल में पेन, पेंसिल और रबर आदि एग्जाम में काम आने वाला सामान ला सकते हैं। परंतु पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, कागज, मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, केल्कुलेटर या अन्य किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। इसके साथ ही पैक्ड खाने की सामग्री जैसे चॉकलेट, सैंडविच आदि नहीं ला सकेंगे। पानी की बोतल ला सकते हैं लेकिन वह पूरी तरह ट्रांसपेरेंट होना चाहिए। उस पर कुछ भी लिखा होगा तो बाहर रख दिया जाएगा। डायबिटीज छात्र अपने साथ शुगर टेबलेट्स और फल ले जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

IPPB govt jobs 2025: सरकारी बैंक में निकली भर्ती, 4 लाख रुपए तक होगी सैलरी, जल्दी भरें फॉर्म

MPESB Govt Teachers Jobs: सरकारी शिक्षकों के 10758 पदों पर निकली भर्ती, यह रही पूरी जानकारी

Elon Musk Jobs: एलन मस्क ने निकाली जॉब, होनी चाहिए यह खास क्वालिफिकेशन

Tags :

.