MPESB Govt Teachers Jobs: सरकारी शिक्षकों के 10758 पदों पर निकली भर्ती, यह रही पूरी जानकारी
MPESB Govt Teachers Jobs: भोपाल। सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश सरकार ने दस हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इनमें से 7929 पद माध्यमिक शिक्षकों के लिए हैं जबकि शेष पद अन्य पदों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं। इन पदों के लिए आवेदक का 50 फीसदी अंकों के ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार माध्यमिक (खेल एवं संगीत वादन-गायन) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत गायन-वादन, नृत्य) और जनजातीय विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, गायन-वादन व नृत्य) के 10758 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए एमपी टीईटी एवं बीएड/डीएलएल पास युवा अप्लाई कर सकेंगे।
सरकारी शिक्षक भर्ती की यह है पूरी डिटेल्स
MPESB के नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए 28 जनवरी से आवेदन शुरू होंगे तथा 11 फरवरी तक आवेदन (MPESB Govt Teachers Jobs) किए जा सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 16 फरवरी तक का समय आवेदकों को दिया गया है। आवेदन के लिए https://esb.mp.gov.in/ जाकर अप्लाई करना होगा।
कुल 10758 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिनका विस्तृत विवरण इस प्रकार है
- माध्यमिक शिक्षक (तृतीय श्रेणी) - 7929 पद
- माध्यमिक शिक्षक खेल (तृतीय श्रेणी) - 338 पद
- माध्यमिक शिक्षक संगीत (गायन-वादन) - 392 पद
- प्राथमिक शिक्षक खेल (तृतीय श्रेणी) - 1377 पद
- प्राथमिक शिक्षक संगीत (गायन-वादन) - 452 पद
- प्राथमिक शिक्षक नृत्य - 270 पद
भर्ती परीक्षा का ये है डेट शेड्यूल
सरकारी शिक्षकों की भर्ती (MPESB Govt Teachers Jobs) के लिए 20 मार्च 2025 को परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक होगी। आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को यथानियम आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://esb.mp.gov.in/ पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
MP CM Helpline: ब्लैकमेल करने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई 40 शिकायतें, हुआ गिरफ्तार
Umang Singhar MP: कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने सरकारी अधिकारियों पर दिया विवादास्पद बयान