UPSC CSE (Pre) Exam 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे भरें फॉर्म
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC CSE (Pre) Exam 2025 के लिए बुधवार, 22 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार Civil Service (Preliminary) Exams 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2025 रखी गई है जबकि प्रारंभिक परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
ऐसे भर सकेंगे UPSC CSE (Pre) Exam 2025 के लिए आवेदन
आयोग सिविल सेवा परीक्षा (2025) के माध्यम से लगभग 979 पदों पर भर्ती करेगा। इनमें नियमानुसार योग्यजनों को आरक्षण भी दिया जाएगा। फॉर्म भरने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। यहां पर आवेदन फॉर्म भरने के लिए pdf फॉर्मेट में गाइडलाइन भी दी गई है जिसमें एप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यताएं, डेट शेड्यूल और अन्य सभी तरह की जानकारियां दी गई है। इसे आप यहां क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं।
- यहां पर आपको सबसे पहले नोटिफिकेशन देखना है, इसके बाद फॉर्म में दिए गए निर्देशानुसार अपना आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। फॉर्म भरने के पहले आपको OTP के जरिए खुद को रजिस्टर भी करवाना होगा।
- फॉर्म भरने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद ऑनलाइन फीस का पेमेंट करना होगा। आप अपने कैटेगरी (जनरल, एससी, एसटी आदि) के अनुसार फीस जमा करवाएं। इस तरह फॉर्म कंप्लीट हो जाएगा।
- अब UPSC CSE (Pre) Exam 2025 के फॉर्म को सब्मिट कर दें और उसकी एक कॉपी सेव करके प्रिंट करें और भविष्य में प्रयोग के लिए रख लें।
ऐसा होगा UPSC CSE (Pre) Exam 2025 Paper
यूपीएससी सिविल प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होंगे जो 25 मई 2025 को एक ही दिन में दो अलग-अलग शिफ्ट में लिए जाएंगे। पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इस एग्जाम में पास होने पर ही मेन एग्जाम में अपीयर होने का चांस मिलेगा। जो कैंडीडेट प्री और मेन दोनों एग्जाम पास कर लेंगे, उन्हें इंटरव्यू देना होगा, जहां चयन होने पर वे सरकारी अधिकारी बन सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आप यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in/ देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
IPPB govt jobs 2025: सरकारी बैंक में निकली भर्ती, 4 लाख रुपए तक होगी सैलरी, जल्दी भरें फॉर्म
MPESB Govt Teachers Jobs: सरकारी शिक्षकों के 10758 पदों पर निकली भर्ती, यह रही पूरी जानकारी
Elon Musk Jobs: एलन मस्क ने निकाली जॉब, होनी चाहिए यह खास क्वालिफिकेशन