70th National Film Awards: 'कांतारा' के 'ऋषभ शेट्टी' ने जीता बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

70th National Film Awards: भोपाल। सिनेमा जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिए जाने वाले देश प्रतिष्ठित 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मलयालम फिल्म अट्टम को मिला है जबकि...
70th national film awards   कांतारा  के  ऋषभ शेट्टी  ने जीता बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड  देखें पूरी लिस्ट

70th National Film Awards: भोपाल। सिनेमा जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिए जाने वाले देश प्रतिष्ठित 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मलयालम फिल्म अट्टम को मिला है जबकि बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड (70th National Film Awards) गुलमोहर को मिला है।

ऋषभ शेट्टी और मानसी पारेख ने जीता बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस अवॉर्ड

इस बार का बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड हिंदी फिल्म ऊंचाई के लिए सूरज बड़जात्या को एवं बेस्ट फिल्म एक्टर का अवॉर्ड कन्नड फिल्म कांतारा के मुख्य अभिनेता ऋषभ शेट्टी को दिया गया है। इसी तरह बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख को दिया गया है।

सपोर्टिंग रोल्स के लिए इन्हें मिला अवॉर्ड

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड हरियाणवी फिल्म फौजा के लिए पवन मल्होत्रा तथा बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार फिल्म ऊंचाई के लिए नीना गुप्ता को दिया गया है। बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीतने वाली गुलमोहर के मुख्य अभिनेता मनोज वाजपेयी को स्पेशल मेंशन भी दिया गया है।

म्यूजिक कैटेगरी में इन्होंने मारी बाजी

यदि म्यूजिक कैटेगरी की बात करें तो इस वर्ष का बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर (सॉन्ग) पुरस्कार ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 के लिए प्रीतम को दिया गया है। बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड पोन्निईन सेल्वन 1 के लिए ए. आर. रहमान को दिया गया है। बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के लिए ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 के लिए अरिजीत सिंह एवं बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए बॉम्बे जयश्री (मलयालम फिल्म साउदी वेलक्का सीसी. 225) को चुना गया है।

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की पूरी लिस्ट

बेस्ट फीचर फिल्म: आट्टम (मलयालम)
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- कांतारा
बेस्ट फीचर फिल्म (राष्ट्रीय, सामाजिक और पर्यावरण मूल्यों को प्रमोट करने वाली): कच्छ एक्सप्रेस
बेस्ट फिल्म (AVGC- एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स गेमिंग और कॉमिक): ब्रह्मास्त्र
बेस्ट डायरेक्शन: सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट एक्टर (लीड रोल): ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
बेस्ट एक्ट्रेस (लीड रोल): नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम);
बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल): पवन राज मल्होत्रा (फौजा, हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल): नीना गुप्ता (ऊंचाई)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट: श्रीपत (मल्लिकापुरम, मलयालम फिल्म)
बेस्ट सिंगर (मेल): अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट सिंगर (फीमेल): बॉम्बे जयश्री, साउदी वेलक्का सीसी. 225/2009 (मलयालम फिल्म)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (गीत): प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (बैकग्राउंड स्कोर): ए. आर. रहमान (पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1)
बेस्ट लिरिक्स: नौशाद सदर खान (फौजा, हरियाणवी फिल्म)

यह भी पढ़ें:

Kolkata Doctor Rape-Murder Case : कोलकाता मर्डर- रेप केस पर बॉलिवुड स्टार्स का फूटा गुस्सा कहा, कम से कम, हमारे रक्षकों की तो रक्षा करो

कौन हैं Cannes में इतिहास रचने वाली Anasuya Sengupta?

Ardhanarishwar Jyotirlinga Temple: इस मंदिर में दैत्य गुरू शुक्राचार्य को शिव-पार्वती ने दिए थे अर्धनारीश्वर रूप में दर्शन, सावन सोमवार पर उमड़ती है भक्तों की भीड़

Tags :

.