Ajay Devgan on Box Office : अजय देवन ने सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर को लेकर तोड़ी चुप्पी

हर साल दिवाली और ईद के मौके पर कोई ना कोई बड़ी फिल्म रिलीज होती है। इतना ही नहीं कभी-कभी तो कई बड़ी फिल्मो का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश भी हो जाता है।
ajay devgan on box office   अजय देवन ने सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर को लेकर तोड़ी चुप्पी

Ajay Devgan on Box Office : हर साल दिवाली और ईद के मौके पर कोई ना कोई बड़ी फिल्म रिलीज होती है। इतना ही नहीं कभी-कभी तो कई बड़ी फिल्मो का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश भी हो जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल इस दिवाली पर, इस बार दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर महा क्लैश देखने को मिला, जिनमें एक थी अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' और दूसरी कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3.'। आपको बता दें, दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, कमाई के मामले में भी 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने इन दोनों फिल्मों के क्लैश को लेकर बात की, उन्होंने कहा पर कि वह नहीं चाहते कि किसी भी फिल्म का क्लैश हो।

अजय देवगन ने कही ये बात

सिंघम एक्टर एक्टर अजय देवगन ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुआ कहा कि बहुत कोशिशों के बावजूद मेकर्स इन दोनों ही फिल्मों के क्लैश को नहीं रोक पाए. उन्होंने कहा कि थीम को देखते हुए सिंघम अगेन के लिए दिवाली डेट को छोड़ना बहुत मुश्किल था। अजय देवगन ने आगे कहा, 'मैं कभी नहीं चाहता कि कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकराए क्योंकि इससे इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान होता है.' इसके साथ ही अजय देवगन ने ये भी कहा कि वह इस बात से बहुत खुश हैं कि इन दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

सिंघम अगेन' की स्टारकास्ट

जानकरी के लिए आपको बता दें कि सिंघम अगेन फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। इस मूवी में अजय देवगन और करीना कपूर लीड रोल में हैं तो वहीं सिंबा यानी रणवीर सिंह और सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार ने भी फिल्म में कैमियो किया है। इतना ही नहीं इस साल रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स से टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण भी जुड़े हैं। बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम का रोल निभा रही हैं। बता दें इस मूवी में जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर आपको विलेन के रोल में नजर आएंगे। वहीं फिल्म में श्वेता तिवारी और सीआईडी फेम दया भी सपोर्टिंग रोल निभा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : SRK Getting Death Threats : सलमान खान के बाद शाहरुख बने निशाना, मिली जान से मारने की धमकी

Tags :

.