Akshay Kumar COVID-19 Negative: कोरोना से ठीक होते ही ट्विंकल संग अनंत-राधिका के रिसेप्शन में पहुंचे अक्षय कुमार, वायरल हुआ वीडियो
Akshay Kumar COVID-19 Negative: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी भारत की सबसे बड़ी शादियों में से एक रही। बता दें कि शादी के फंक्शन काफी दिनों से चल रहे हैं, जिसकी शुरुआत 12 जुलाई को हुई। अब कपल की शादी का दूसरा रिसेप्शन आयोजित किया गया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले अनंत-राधिका की शादी में अक्षय कुमार नहीं आए थे, ऐसा इसलिए क्योंकि वह कोविड-19 पॉजिटिव थे जिसके कारण वह शामिल नहीं हो सके। परन्तु अब एक्टर की तबियत ठीक है। इसलिए वह अनंत-राधिका के आखिरी इवेंट में शामिल हुए।
कोविड नेगेटिव हुए अक्षय
वायरल वीडियो में अक्षय कुमार आइवरी कलर के कुर्ता-पजामा में दिखाई दे रहे हैं उनका लुक बेहद कमाल लग रहा है। वहीं उनकी वाइफ ने भी सेम कलर का ऑउटफिट पहना है। दोनों की जोड़ी को एक साथ देख फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं। दोनों को पहली बार अनंत और राधिका के फंक्शन में देखा गया। फिल्म 'सरफिरा' का प्रमोशन करते समय उनकी तबियत बिगड़ गई थी।
View this post on Instagram
कोरोना से बीमार हुए थे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सरफिरा' ने लोगों का दिल जीत लिया है। जिसको लेकर एक्टर पिछले कुछ दिनों से बिजी चल रहे थे। एक्टर आखिरी दौर में फिल्म के प्रमोशन में नजर नहीं आए। एक्टर के फैंस चिंता में आ गए थे और उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे। परन्तु अब एक्टर ठीक हो गए है।
अक्षय कुमार वर्कफ्रंट
बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'सरफिरा' को लेकर चर्चा में बने हुए है। इनकी फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया, इसके अलावा वह अन्य फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। अक्षय जल्द ही कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें 'वेलकम टू द जंगल', 'सिंघम अगेन', 'खेल खेल में', 'हेरा फेरी 3' शामिल है।