Allu Arjun Arrest Case: गिरफ्तार होते ही अल्लू अर्जुन को मिली जमानत, महिला का पति केस वापिस लेने को हुआ तैयार
Allu Arjun Arrest Case: प्रसिद्ध तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही जमानत दे दी गई है। हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट द्वारा एक्टर को 14 घंटे की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था जिस पर उन्होंने हाई कोर्ट में अपील की। तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि एक्टर को स्वतंत्रता का अधिकार है, केवल एक्टर और एक सेलिब्रिटी होने की वजह से उन्हें जेल में नहीं रखा जा सकता।
आज सुबह ही घर से हिरासत में लिया गया था
अल्लू अर्जुन को आज 13 दिसंबर को सुबह उनके घर से ही हिरासत में लिया गया था। हैदराबाद पुलिस ने उन्हें उनके घर से अपनी गाड़ी में लेकर थाने लाई थी। इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए लोअर कोर्ट में भेजा गया था जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अर्जुन ने लोअर कोर्ट के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए अंतरिम जमानत के लिए अपील की। जिस पर हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।
एक महिला की मौत के मामले में हुए थे गिरफ्तार, उन्होंने परिवार को 25 लाख भी दिए
दरअसल संध्या थिएटर में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रुल का प्रीमियर हो रहा था जिसमें काफी बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे। अचानक ही कार्यक्रम में भगदड़ मच गई और एक महिला रेवती की मृत्यु हो गई। महिला की मृत्यु पर एक्टर ने उसके परिजनों को 25 लाख रुपए की राशि देने की भी घोषणा की थी। इसी महिला की गैर-इरादतन हत्या के मामले में ही पुलिस ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Arrest Case) को गिरफ्तार किया था। हालांकि उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद मृतक महिला के पति ने अपना केस वापिस लेने की बात कही।
महिला के पति ने केस वापिस लेने की बात कही
इस पूरे मामले पर बात करते हुए महिला के पति ने कहा कि अल्लू अर्जुन का भीड़ में मची भगदड़ (Allu Arjun Arrest Case) से कोई लेना-देना नहीं था और न ही मुझे यह पता था कि इस वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अल्लू अर्जुन की टीम ने भी कहा कि कि इस पूरी घटना में उनका कोई कसूर नहीं है। वह अपने फैन्स से मिलने के लिए इवेंट में शामिल हुए थे। लेकिन उन्हें गिरफ्तार करना एक दुखद घटना है। वहीं इस पूरे मुद्दे पर बोलते हुए थिएटर ने पुलिस से अतिरिक्त सुरक्षा बंदोबस्त की मांग की थी जो पूरी नहीं की गई और रेवती की जान चली गई।
यह भी पढ़ें:
Pushpa 2 Collection Day 6 : पुष्पा 2 ने बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म, किया 1000 करोड़ का आंकड़ा पार