मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ambani Family Video: शुरू हुई अनंत-राधिका की शादी की रस्में, अंबानी परिवार की होने वाली बहू सजी संवरी दिखीं

Ambani Family Video: सिर्फ 9 दिन बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली हैं। दोनों की शादी को लेकर सभी लोग बहुत एक्साइटेड है, पूरा अंबानी परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ है। साथ ही आज...
09:59 PM Jul 03, 2024 IST | Anjali Soni
Ambani Family Video(photo-google)

Ambani Family Video: सिर्फ 9 दिन बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने वाली हैं। दोनों की शादी को लेकर सभी लोग बहुत एक्साइटेड है, पूरा अंबानी परिवार शादी की तैयारियों में लगा हुआ है। साथ ही आज से शादी की रस्में भी शुरु हो गई है, आज के दिन यानी 3 जुलाई को अनंत-राधिका की शादी की रस्में शुरु हो चुकी है। जिसकी कुछ फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। वीडियो में अंबानी की होने वाली बहू बेहद कमाल लग रही हैं।

शुरू हुआ 'मामेरू' फंक्शन

आज अनंत-राधिका के लिए 'मामेरू' फंक्शन रखा गया है। इस दौरान होने वाली दुल्हन राधिका बेहद कमाल लग रही हैं, इस फंक्शन कई मेहमान भी शामिल हुए है। सभी की नजर अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट पर जाकर टिक गई। राधिका ने इस फंक्शन में पिंक कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे में बिल्कुल दुल्हन जैसी नजर आ रही हैं। इस लुक को राधिका ने मांग टिका, गले में डायमंड की हैवी नेकपीस और कान में झूमके के साथ पूरा किया। फैंस ने इनका लुक बहुत पसंद किया है।

इस दिन होगी अनंत और राधिका की शादी

अंबानी फैमिली इस समय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारी में बिजी हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। अभी अंबानी परिवार अपने खास मेहमानो को कार्ड बांटने में लगे हुई हैं। बता दें कि शादी से पहले अनंत अंबानी माता कृष्ण काली के दर्शन करने पहुंचे और साथ ही मंदिर में जाकर शादी का न्योता भी दिया।

Tags :
ambani family functionmukesh ambaninita ambaniRadhika merchantradhika merchant in MAMERU ceremonyradhika merchant look like brideradhika merchant news

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article