Amitabh Bachchan Post: तेज बारिश में जया बच्चन के लिए छाता पकड़े नजर आए अमिताभ बच्चन, पत्नी ने हाथ में लिए लड्डू
Amitabh Bachchan Post: एक्टर अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया आए दिन कुछ न कुछ नया पोस्ट करते हैं। हर दिन एक नए पोस्ट के साथ वह फैंस का मनोरंजन करते हैं, अब एक नया पोस्ट सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की गई हैं, जिसे देख सभी अमिताभ बच्चन की तारीफ कर रहे हैं। फोटो में अमिताभ बच्चन तेज बारिश के बीच छाता पकड़े दिख रहे हैं, वहीं उनके साथ जया बच्चन भी नजर आ रही हैं।
अमिताभ-जया की तस्वीर हुई वायरल
इस क्यूट फोटो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, 'टी 5074 - .... और बारिश तो हर दिन होती है... यहां तक कि काम के सेट पर भी...' अमिताभ बच्चन के इस प्यार भरे अवतार ने सभी का दिल जीत लिया है। बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 51 साल हो गए हैं। ऐसे में दोनों आज भी एक दूसरे का बहुत अच्छे से ख्याल रखते हैं।
T 5074 - .... and the rain it raineth every day .. even on set at work .. pic.twitter.com/Sky5FJJbT2
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 16, 2024
फैंस ने दिया अपना रिएक्शन
फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, ऐसे में तस्वीर को देख लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'अमिताभ बच्चन जया बच्चन का कितना ख्याल रखते हैं।' तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'जिस तरह से दोनों हर मुश्किल को पार करते साथ हैं वो काबिलेतारीफ है।' दोनों के प्यार को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
सामने आई बच्चन परिवार की फोटोज
अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की शादी में पूरा बच्चन परिवार एक साथ पहुंचा। जहां सभी को स्पॉट भी किया गया था। फैमिली फोटो में ऐश्वर्या राय और आराध्या साथ वहीं दिखी थीं। कई फोटोज में ऐश्वर्या राय और आराध्या अभिषेक के साथ बैठीं नजर आई। जिसके बाद लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।