Aniruddhacharya In Bigg Boss 18 : क्या बिग-बॉस के घर में जा रहें हैं, अनिरुद्ध आचार्य जी ? सेट के बाहर आए नजर फैंस लगा रहें हैं कयास
Aniruddhacharya In Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 को लेकर इसके फैंस काफी उत्साहित हैं। आए दिन बिग-बॉस को लेकर कुछ ना कुछ नए अपडेट्स सामने आते रहतें हैं। फैंस इस शो के शुरू होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहें हैं। इतना ही नहीं फैंस शो में भाग लेने वाले प्रतियोगी के नामों को लेकर भी काफी उत्साहित है। इस बार शो के लिए कई जानी-मानी हस्तियों के नाम सामने आ रहें हैं। जिनमे से एक हैं अनिरुद्ध आचार्य जी। ख़बरों की माने को आचार्य जी को बिग-बॉस में आने का ऑफर मिला था, लेकिन इन्होने शो में आने साफ़ मना कर दिया था। इस शो में शामिल होने वाले तीन कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं। लेकिन अनिरुद्ध आचर्य जी को हाल ही में बिग बॉस के से पर देखा गया, जिसके बाद लोगों में उत्साह और बढ़ गया है, और कयास लगाए जा रहें हैं, कि वे भी इस शो में नजर आ सकतें हैं।
इंटरनेट ने आचार्य जी को दिया नया नाम
आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य आज कल इंटरनेट पर काफी वायरल हैं। इतना ही नहीं इंटरनेट पर लोगों ने इन्हे नया नाम भी दिया हैं। इंस्टाग्राम पर इन्हे 'पूकी बाबा' के नाम से जाना जाता है। जब से बाबा का बिग बॉस के घर के बाहर का वीडियों नजर आया है। जैसे बाबा के फैंस उम्मीद कर रहें हैं, कि उन्हें जल्द ही बिगबॉस में देख पाएं। आपको बता दें इस बार यह कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है।
सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़
जब से बाबा का बिगबॉस के घर के बाहर का वीडियो वायरल हुआ है , वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट्स कि बाढ़ लगा दी है। इस वीडियो में हम अनिरुद्धाचार्य को बिग बॉस के घर के बाहर खड़े होकर कैमरे के लिए पोज देते हुए देख जा रहें हैं। एक फैन ने लिखा, "मुझे इन्हें बिग बॉस में देखना है" दूसरे फैन ने लिखा, 'ये बाबा जी अगर बिग बॉस में एंट्री कर लिए तो मैं पक्का देखूंगा बिग बॉस'। एक और यूजर ने कमेंट में लिखा- 'अब मजा आएगा ना बिड़ू इस बार दिलचस्प होने वाला है बिग बॉस'। हालांकि, बिग बॉस के घर में बाबा की एंट्री को लेकर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
ठुकराया करोडो का ऑफर
रिपोर्ट्स के अनुसार अनिरुद्ध आचार्य जी को Bigg Boss 18 का ऑफर दिया गया था। इसके लिए उन्हें करोड़ों रुपयों का ऑफर दिया गया था। लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। हालांकि वो टीवी शो लाफ्टर शेफ में नजर आए थे, लेकिन ऐसा लगता है कि वे बिग बॉस में शामिल होने से हिचकिचा रहे थे क्योंकि इस शो की इमेज काफी कॉन्ट्रोवर्शियल है। वृंदावन में गौरी गोपाल आश्रम के संस्थापक वायरल वीडियोज के जरिए फेमस हुए, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोवर्स की समस्याओं को हल करने के लिए अपना अनूठा नजरिया दिखाया। लोग इनकी वायरल रील्स को बड़ा एन्जॉय करते हैं।