Kangana Ranaut: कंगना रनौत के साथ गिले-शिकवे भूल ऋतिक रोशन ने थप्पड़ कांड पर किया रिएक्ट, यहां देखें पोस्ट
Kangana Ranaut: कंगना रनौत इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्ट्रेस के साथ ऐसा हादसा हुआ है जिसे देख हर कोई हैरान हो गया था। बता दें कि बीते दिनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF की महिला जवान ने एक्ट्रेस को थप्पड़ मार दिया। इस बात को लेकर कुछ लोग कंगना के सपोर्ट में हैं तो कुछ नहीं। ऐसे में थप्पड़ कांड पर ऋतिक रोशन ने भी रिएक्ट किया है।
हिंसा का रास्ता नहीं चुना जा सकता
कंगना के साथ हुई इस घटना पर पत्रकार ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'किसी की राय पर सहमति के लिए हिंसा का रास्ता नहीं चुना जा सकता।' अब इस बात से बहुत से सेलेब्स भी गुस्सा है और हर कोई लगातार अपना रिएक्शन दे रहा है। जिसके बाद पत्रकार की इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन ने भी सहमति दिखाई। इसके साथ आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और अन्य कई स्टार्स ने कंगना को सपोर्ट किया है।
क्या है पूरा मामला ?
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला जवान ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना को देख हर कोई हैरान हो गया है, इस हादसे के बाद महिला जवान को सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी वजह भी सामने आ गई हैं जिसमें बताया कि महिला सिपाही कुलविंदर कौर कंगना रनौत के रुख से नाराज थी, महिला ने उन पर किसान आंदोलन पर टिप्पणी करने की वजह से हमला किया। जिसके कारण जवान ने कंगना पर हाथ उठाया।