Arjun Kapoor Movie on Youtube : ओटीटी प्लेटफार्म नहीं बल्कि यूट्यूब पर रिलीज हुई अर्जुन कपूर यह फिल्म, सोशल मीडिया पर फैंस ने उडाया मजाक
Arjun Kapoor Movie on Youtube : अर्जुन कपूर काफी लम्बे समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहें हैं। काफी समय से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कोई हिट फिल्म नहीं दी है। अपनी पर्सनल लाइफ को चर्चा में बने रहने वाले अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर कि साल 2023 में साथ में आई फिल्म द लेडी किलर के लिए फैंस बहुत उत्साहित थे।
दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े परदे पर एक साथ नजर आने वाली थी। लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद फैंस की उम्मीद पर पानी फिर गया, यह जोड़ी अपने फैंस इम्प्रेस करने में फेल रही। इतना ही नहीं पिछले साल नवंबर में रिलीज हुई यह फिल्म भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस डिजास्टर में से एक बन गई।
नेटफ्लिक्स पर नहीं मिली फिल्म को जगह
हमने कई बार देखा है बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्म्स कई बार ओटीटी पर बड़ी हिट साबित होती हैं। इसलिए द लेडी किलर को भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की तैयारी की गई। लेकिन इस फिल्म की हिस्ट्री को देखकर यह फिल्म की हिस्ट्री देखते हुए ये डील कैंसल कर दी गई।
यूट्यूब पर हुई फिल्म रिलीज
नेटफ्लिक्स से डील कैंसिल होने के बाद मेकर्स ने 2 सितंबर को ये फिल्म यूट्यूब पर रिलीज कर दी। फिल्म के यूट्यूब पर आने पर लोगों ने यहां फिल्म को देखकर कुछ खास प्रतिक्रियाएं नहीं दी। लोगों ने फिल्म देखन एक बाद कहा कि आप इसे फ्री में ऑनलाइन देखने की भी हिम्मत नहीं जुटा पाएंगे। फैंस फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल को ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ फिल्म की कास्ट को, अब देखने वाली बात यह है कि अर्जुन कपूर को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हॉट कब मिलती है।
कमेंट सेक्शन में ट्रोलिंग
फिल्म कि रिलीज के बाद कमेंट सेक्शन में ट्रोलर्स की लाइन लग गई। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, थिएटर में नहीं चली तो यूट्यूब पर फ्री में दे दिया, गजब बेइज्जती। वहीं एक ट्रोल ने कमेंट किया इसने तो धाकड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया, महामारी के बाद की सबसे विनाशकारी बॉलीवुड फिल्म बन गई। इतना ही नहीं एक फैन ने तो यहां तक कमेंट किया, पहले बॉक्स ऑफिस तबाह किया अब यूट्यूब हैंग करवाएगी ये फिल्म। एक इंटरनेट यूजर ने फिल्म का मजाक में उड़ाते हुए कहा,यह फिल्म एक हिडन जेम है, कृपया इसे छिपा कर रखें। एक ने अपने रिव्यू में लिखा, कहानी कुछ है ही नहीं बिल्कुल झूठम झूठ चल रहा है। ट्रोलर्स ने लिखा, फिल्म इतनी मास्टरपीस है कि कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म इसका कंटेंट खरीद ही नहीं पाया।