Bhopal News: किशोर कुमार की याद में संगीत कार्यक्रम का आयोजन, पवनदीप-अरुणिता देंगे प्रस्तुति

Bhopal News: मध्‍य प्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग (Madhya Pradesh Government Culture Department) द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार (Kishore Kumar) के जन्‍म दिवस के अवसर पर 4 अगस्‍त, 2024 को 'ये शाम मस्‍तानी' कार्यक्रम का...
bhopal news  किशोर कुमार की याद में संगीत कार्यक्रम का आयोजन  पवनदीप अरुणिता देंगे प्रस्तुति

Bhopal News: मध्‍य प्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग (Madhya Pradesh Government Culture Department) द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार (Kishore Kumar) के जन्‍म दिवस के अवसर पर 4 अगस्‍त, 2024 को 'ये शाम मस्‍तानी' कार्यक्रम का आयोजन होगा। संचालक संस्‍कृति एन.पी. नामदेव ने बताया कि महान गायक किशोर कुमार को स्‍वरांजलि देने के उद्येश्‍य से यह आयोजन किया जा रहा है। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।

नवाचार के लिए कॉलेज के विद्यार्थी में दिखाएंगे हुनर

इस वर्ष कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) और अरुणिता कांजीलाल (Arunita Kanjilal) की संगीतमय प्रस्‍तुति होगी। ये दोनों किशोर कुमार के लोकप्रिय गीतों के साथ-साथ अपने गीतों की प्रस्‍तुति भी देंगे। इसके अलावा संस्‍कृति विभाग ने युवाओं को कला अनुशासनों से जोड़ने और मंच प्रदान करने के उद्देश्‍य से एक नवाचार भी किया है।

इसके तहत भोपाल के विभिन्‍न शैक्षणिक संस्‍थानों के बैण्‍ड का इंटर कॉलेज/यूनिवर्सिटी बैण्‍ड कॉम्‍पीटिशन किया गया था, जिसमें एल.एन.सी.टी. यूनिवर्सिटी का 'आगाज', बी.एस.एस.एस. कॉलेज का 'परिन्‍दे और हमीदिया कॉलेज का 'नमन द रॉकर्स' बैण्‍ड का चयन किया गया है। ये तीनों बैण्‍ड भी कार्यक्रम में किशोर कुमार के सदाबहार गीतों की प्रस्‍तुति अपने अंदाज में देते हुए नजर आएंगे।

कार्यक्रम में रहेगा निःशुल्क प्रवेश

रविंद्र भवन में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम शाम 6:30 बजे से प्रारम्‍भ होगा। वहीं, विभाग की ओर से कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्‍क रखा गया है। हालांकि, यह प्रवेश पत्र कार्यक्रम हाल के गेट पर एंट्री के वक्त ही दर्शकों को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 

MP Weather News Today: मौसम विभाग ने दी 19 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी, राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी

Contaminated Water Outbreak: निवालीस, पलसूद से लिए पानी के सैंपल में मिला बैक्टीरिया, CMHO ने जारी की गाइडलाइन

Gwalior Crime News: प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो उसके मासूम भाई की बेरहमी से कर दी हत्या

Tags :

.