Big Fight on Box Office : 15 अगस्त के मौके पर एक नहीं बल्कि पांच बड़ी फिल्मो की होगी बड़े परदे पर टक्कर
Big Fight on Box Office : यह साल बॉलीवुड के लिए खास हो सकता है, क्योकि इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने की उम्मीद है। हर साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कोई ना कोई बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती है। लेकिन इस बार एक नहीं बल्कि पांच बड़ी फिल्में इस मौके पर एक साथ रिलीज हो रही है। सिनेमा लवर्स के लिए यह मौका किसी फिल्म फेस्टिवल से कम नहीं है। आज हम आपको बताएंगे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कौनसी बड़ी फिल्मो की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने जा रही है।
स्त्री-2
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर स्त्री 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़े परदे पर उतारेगी। आपको बता दें यह फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है। स्त्री की सफलता के बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आए है। इस फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस को फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी के साथ कई और बड़े सितारे नजर आएंगे।
तंगलान
साउथ स्टार विक्रम की फिल्म 'तंगलान' इस 15 अगस्त को बड़े परदे पर रिलीज होगी। यह फिल्म कोलार गोल्ड फील्ड्स में खदान मजदूर की कहानी पर आधारित है। इसमें चियान विक्रम और मालविका मोहनन स्टारर पा. रंजीत मेन लीड रोल में नजर आएंगे।
खेल-खेल में
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म फिल्म 'खेल-खेल में' 15 अगस्त को बड़े पर्दे रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ और भी कई सितारे जैसे वाणी कपूर, फरदीन खान और अपारशक्ति खुराना भी नजर आएंगे।
रघु थाथा
फिल्म 'रघु थाथा' भी 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जाएगी। कॉमेडी जोनर पर आधारित यह फिल्म दर्शकों को हंसाने का काम करेगी। साउथ इंडस्ट्री की इस फिल्म में कीर्ति सुरेश मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
वेधा
जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेधा' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म की कहानी में एक ऐसे व्यक्ति की बहादुरी को दिखाया गया है, जो मुश्किल हालातो के बीच भी एक कठोर सिस्टम के खिलाफ लड़ता है।