Big Films Clash on Box Office : इन बड़ी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी आमिर खान की यह फिल्म

Big Films Clash on Box Office : बॉक्स ऑफिस पर हर साल 15 अगस्त को बड़ी फिल्म रिलीज होती हैं। लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक नहीं बल्कि तीन फिल्मे एक साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरने के...
big films clash on box office   इन बड़ी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी आमिर खान की यह फिल्म

Big Films Clash on Box Office : बॉक्स ऑफिस पर हर साल 15 अगस्त को बड़ी फिल्म रिलीज होती हैं। लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक नहीं बल्कि तीन फिल्मे एक साथ बॉक्स ऑफिस पर उतरने के लिए तैयार हैं। इन तीनों फिल्मों का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। 15 अगस्त के मौके पर 'स्त्री 2', 'वेदा' और 'खेल खेल में' बड़ी स्क्रीन पर अपना जलवा दिखानें के लिए तैयार हैं। इतना ही नहीं इस बार दिवाली के मौके पर भी तीन बड़ी फिल्मों की टक्कर देखने को मिलेगी। दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्मों में 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के साथ साथ आमिर खान की भी एक फिल्म इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं।

आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की फिल्म

बताया जा रहा है कि यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शन हाउस की है। जिसे दिवाली के मौके पर रिलीज करने की तैयारी चल रहीं है। हालांकि, फिल्म का शीर्षक अभी तक सामने नहीं आया है। वहीं, एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इसका नाम 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' होगा। इस फिल्म में मोना सिंह, मिथिला पालकर और शारिब हाशमी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

एडल्ट कॉमेडी फिल्म

इस फिल्म का निर्देशन वीर दास और कवि शास्त्री द्वारा किया गया है। फिल्म में वीर दास का कैमियो भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' में मोना सिंह एक गैंगस्टर की साहसिक भूमिका में नज़र आएँगी, जो उनके पिछले काम से अलग है। बताया जा रहा है कि, यह फिल्म 'दिल्ली बेली' की तर्ज पर एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म होगी। मोना सिंह का आमिर खान के साथ यह तीसरा प्रोजेक्ट है। इससे पहले वे '3 इडियट्स' (2009) और 'लाल सिंह चड्ढा' (2022) में भी आमिर के साथ नज़र आ चुकी हैं।

इमरान खान की हो सकती है वापसी

फिल्म को लेकर कयास तो यह भी लगाए जा रहें हैं , कि इस फिल्म के साथ इमरान खान एक बार फिर बड़े परदे पर वापसी करने जा रहें हैं। हालांकि, इमरान खाने ने इस बात से इनकार किया है। वीर दास लंबे समय से 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट मानते रहे हैं। लेकिन अभी तक फिल्म के नाम और इसकी रिलीज की डेट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।

Tags :

.