Daljiet Kaur Latest Post: पति से रिश्ते में आई दरार के बीच केन्या लौटीं दलजीत कौर, शायद बचाना चाहती हैं अपनी दूसरी शादी
Daljiet Kaur Latest Post: इस समय दलजीत कौर चर्चा का विषय बनी हुई हैं ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से दूसरे पति निखिल पटेल के साथ उनका रिश्ते सही नहीं चल रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे की गलतियों का खुलासा कर रहे हैं। अब पूरी दुनिया में यह बात सामने आ चुकी हैं कि दलजीत और निखिल के बीच कुछ ठीक नहीं है। अब सभी बातों के बीच एक्ट्रेस फिर से केन्या पहुंच गई हैं।
दलजीत कौर ने शेयर की पोस्ट
दलजीत ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। दलजीत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट की हैं, जिसमें वह अपनी गर्ल स्क्वॉड के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ ही दलजीत ने फोटो के साथ लोकेशन भी शेयर की है, वह इस समय केन्या की राजधानी नैरोबी में हैं। दलजीत की लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है और वह रेस्टोरेंट में नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा 'जब आप अपनी गर्ल स्क्वाड के साथ हों'।
सोशल मीडिया पर पति संग चल रहा है वॉर
इस सभी विवादों के बीच दलजीत एक बार फिर केन्या पहुंची है, जिसने सभी फैंस को कंफ्यूज कर दिया है। ऐसे में सभी के मन में यही सवाल आ रहे हैं कि दलजीत अपने पति से पैचअप के लिए केन्या लौटी हैं या फिर अपना सामान वापस लेने के लिए? बता दें, दलजीत ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर कर बताया था कि उनके पति निखिल का अफेयर किसी एसएन नाम की मॉडल के साथ चल रहा है। एक्ट्रेस इस समय अपने निखिल के साथ सोशल मीडिया पर कोल्ड वॉर करते नजर आ रही हैं।