David Dhawan Statement on OTT Actors : फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन ने OTT एक्टर्स पर कसा तंज, थिएटर आने का दिया चैलेंज

David Dhawan Statement on OTT Actors : डेविड धवन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं। इन्होने अपने करियर में बहुत सी फिल्मो का निर्देशन किया है। जिसमे से अधिकांश उन्होंने कॉमेडी फिल्में ही बनाई है। डेविड अपने करियर में लगभग...
david dhawan statement on ott actors   फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन ने ott एक्टर्स पर कसा तंज  थिएटर आने का दिया चैलेंज

David Dhawan Statement on OTT Actors : डेविड धवन फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं। इन्होने अपने करियर में बहुत सी फिल्मो का निर्देशन किया है। जिसमे से अधिकांश उन्होंने कॉमेडी फिल्में ही बनाई है। डेविड अपने करियर में लगभग 40 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। इतना ही नहीं एक समय में वे एक साल में 5 फिल्में बनाते थे। हालांकि डेविड फिल्मो के चुनाव को लेकर अब काफी सेलेक्टिव हो गए है। जिस कारण से उनकी लास्ट फिल्म चार साल पहले आई थी।

अरबाज के टॉक शो में आए नजर

हाल ही में डेविड अरबाज खान के टॉक शो ‘द इंविसिबल’ में नजर आए थे। इस शो में डेविड धवन अपने करियर और कॉमेडी फिल्मों को लेकर काफी बात की। उन्होंने सलमान खान और गोविंदा के साथ काम करने के अनुभवों के बारे में बताया। इस शो के दौरान डेविड से जब
ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने से फिल्मों-बॉक्स ऑफिस पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछा गया, तो इस पर जवाब देते हुए 'उन्होंने कहा कि थिएटर में फिल्म देखने का जादू खत्म नहीं हुआ है। लेकिन ओटीटी फिल्ममेकर्स के लिए एक सिक्योर जगह है। इसमें मीडिया ट्रायल और बॉक्स ऑफिस के रिजल्ट के दबाव को दूर करने की अनुमति मिलती है, लेकिन यह थिएटर से इसका मुकाबला नहीं कर सकते।

ओटीटी एक्टर्स पर साधा निशाना

इस शो से डेविड धवन की क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने ओटीटी एक्टर्स को सीधे-सीथे कहा,”थिएटर आओ और औकात दिखाओ अपनी, ये लोग डरते हैं ,ओटीटी तो कोई भी कर सकता है.” उन्होंने कहा कि ओटीटी पर रिएक्शन का तुरंत पता नहीं चलता. थिएटर में जो लाइव ऑडियंस देखकर रिएक्शन देती है, वो असली एक्टिंग होती है।

फैंस ने ली क्लास

डेविड धवन के इस बयान के बाद फैंस ने उन्हें आड़े हाथो लेना शुरू कर दिया है। रेडिट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मनोज बाजपेयी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे प्रतिभाशाली कालाकारों की तरफ इशारा किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, “वरुण धवन का समंथा के साथ जो शो ओटीटी पर आ रहा है न कि थिएटर ने उन्हें औकात दिखा दी? डेविड धवन को अपने इस बयान के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

Tags :

.