Farhan Akhtar on Father Second Marriage : शबाना आजमी से शादी के बाद पिताजी से खराब हो गए थे संबंध, उन्होंने हमे दिया था धोखा', - फरहान अख्तर
Farhan Akhtar on Father Second Marriage : हाल ही में सलीम-जावेद की कहानी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ एंग्री यंग मैन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में 1970 के दशक के हिंदी सिनेमा के जाने-माने लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर के करियर के बारे में बताया गया है। इस सीरीज में ना सिर्फ उनकी प्रोफेशनल बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में बहुत सारी बातें बताई गई है।
पिता ने दूसरी शादी कर दिया धोखा
इसमें फिल्म निर्माता-एक्टर फरहान अख्तर ने अपने पिता जावेद अख्तर के साथ अपने बदलते हुए रिश्तों के बारे में बात करते हुए शबाना आजमी से शादी दूसरी शादी करने के बारे में भी बात की। सीरीज़ के एक हिस्से में फरहान ने कहा, "एक ऐसा दौर था जब मैं उनसे नाराज़ था, मुझे लगा कि दूसरी शादी करके उन्होंने मुझे धोखा दिया है। बचपन में मैं उन सभी सामान्य भावनाओं से गुजरा था."
इस बारे में आगे बताते हुए फरहान अख्तर ने कहा, "पिता के साथ नॉर्मल होने में समय लग।, लेकिन ऐसा करने में शबाना ने बड़ी भूमिका निभाई"। जानकारी के लिए आपको बता दें कि जावेद अख्तर ने हनी ईरानी ने 1972 में शादी की थी और 1985 में तलाक ले लिया था। उनसे उन्हें दो बच्चे फरहान और जोया अख्तर हैं। जिसके बाद जावेद अख्तर ने एक्ट्रेस शबाना आज़मी से शादी कर ली थी।
जावेद ने एक्स वाइफ के साथ रिश्ते के बारे में बताया
इस शो के दूसरे सेगमेंट में जावेद अख्तर ने अपनी एक्स वाइफ के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा, "हनी दुनिया में एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनके प्रति मैं खुद को दोषी मानता हूं और वह अकेली ऐसी हैं। उस शादी की विफलता के लिए साठ-सत्तर प्रतिशत जिम्मेदारी मेरे कंधों पर है। उन्होंने कहा की आज जितनी समझ मुझमे होती उतनी ही अगर उस समय होती तो शायद चीजें गलत नहीं होतीं। इसे स्वीकार करना बहुत मुश्किल है, लेकिन ऐसा ही है।
सलमान खान प्रोडक्शन में बनी है फिल्म
एंग्री यंग मेन का निर्माण सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने किया है, जिसमें सलमान खान के साथ सलमा खान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती भी नजर आ रहे हैं और इसका निर्देशन नम्रता राव ने किया है।