Funk Me Up : स्टोरीडेस्क के इवेंट 'फंक में अप में' झूमेगा गुजरात, इंडियन आइडल विनर सलमान अली के गानों पर मचेगी धूम
Funk Me Up : अहमदाबाद के कर्णावती क्लब में 29 सितंबर को स्टोरीडेक द्वारा फंक मी अप कॉन्सर्ट का आयोजन किया जा रहा है। रविवार 29 सितंबर को होने वाले इस कॉन्सर्ट में 'इंडियन आइडल 10' के विनर सलमान अली परफॉरमेंस देंगे। इसके अलावा इस इवेंट में बहुत सारे मौज-मस्ती वाले कार्यक्रम रखें गए हैं। इस दौरान बहुत से मस्ती भरे गेम्स,और एक्टिविटीज भी होंगी, और इनमे जीतने वाले लोगों को प्राइज भी दिया जाएगा। तीन घंटे तक चलने वाले यह इवेंट शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
सलमान अली के गानों पर मचेगी धूम
इस इवेंट का मैन अट्रैक्शन इंडियन आइडल विनर सलमान अली हैं। इन्होने में शो में हजारो करोड़ो हिन्दुतानियों का दिल जीता था। इतना ही ही नहीं शो के दौरान ऑडियंस के साथ-साथ शो एक जज और शो में आने वलए गुस्त भी सलमान की गायकी के मुरीद हो गए थे। सलमान कई बॉलीवुड फिल्मो में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकें हैं। उन्होंने सुई धागा, दबंग 3, सैटेलाइट शंकर जैसी फिल्मों में अपनी गायकी का जलवा दिखाया है। ऐसे में उनके हॉट हिटिंग नंबर्स आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे।
म्यूजिक, मस्ती और प्राइज की होगी बारिश
आपको फंक में अप में लाइव म्यूजिक के साथ-साथ बहुत से मजेदार फन एसटीवी और गेम खेलने को मिलेंगे। शानदार म्यूजिकल परफॉरमेंस के साथ-साथ, उपस्थित लोगों को पूरे कार्यक्रम के दौरान आकर्षक गतिविधियों में भाग लेने के साथ-साथ रोमांचक पुरस्कार जीतने का मौका भी मिलेगा।
इवेंट से जुडी पूरी जानकारी
अहमदाबाद के कर्णावती क्लब में रविवार 29 सितंबर शाम 7:30 बजे से रात 10:30 बजे तक संगीत, मौज-मस्ती और उत्साह से भरपूर फंक मी अप का आयोजन किया जा रहा है। इस पूरे इवेंट का आयोजन स्टोरीडेक द्वारा किया जा रहा है। आप इस इवेंट की टिकट बुक माय शो बुक कर सकतें हैं , इसकी एंट्री फीस 1500 रुपए प्रति व्यक्ति रखी गई है।