Hina Khan : कमाल आर खान ने हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर को लेकर दिया, ये बयान...
Hina Khan : ये रिश्ता क्या कहलाता है, से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली हिना खान कसौटी जिंदगी की 2, बिग बॉस 11, खतरों के खिलाड़ी 8 जैसे कई सुपर हिट शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। लेकिन फिलहाल वे अपनी जिंदगी के एक मुश्किल दौर से गुजर रही हैं, साल 2024 में सामने आया की उन्हें स्टेज तीन स्तन कैंसर हैं। लेकिन, हिना ने इसे कभी हार नहीं मानी और इससे लड़ने का फैसला लिया। वह सोशल मीडिया पर अपनी कैंसर से इस जंग के बारे में बहुत कुछ साझा कर रही हैं ताकि इससे गुजर रहे अन्य लोगों को इसका दृढ़ता से सामना करने के लिए प्रेरणा मिले। उनके फैंस अभिनेत्री द्वारा दिखाए गए साहस के लिए उन पर प्यार बरसा रहे हैं.
जारी रखा काम करना
हिना खान (hina khan) ने अपना काम बंद नहीं किया और खुद को मजबूत रखने के लिए वर्कआउट भी कर रही हैं। वह अपने कीमो सेशन ले रही हैं और शो और ट्रैवल भी कर रही हैं। हालांकि, कुछ दिनों पहले रोजलिन खान ने अपने कैंसर पर टिप्पणी की थी। रोजलिन भी कैंसर की मरीज हैं और उन्होंने कहा कि हिना खान दिखावा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कीमोथैरेपी करवाने वाले लोग बाहर नहीं घूम सकते।
केआरके ने साधा हिना पर निशाना
रोज़लिन ने यह भी कहा कि ये रिश्ता क्या कहलाता है की अभिनेत्री अपने कैंसर (breast cancer) के इलाज के दौरान दुनिया भर में यात्रा कर रही थीं और ऐसा किसी डॉक्टर ने सलाह नहीं दी है। अब कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने इस पर अपनी राय दी है। उन्होंने रोज़लिन का समर्थन किया है और उन्हें लगता है कि हिना खान कैंसर का इस्तेमाल पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि रोज़लिन स्टेज 3 कैंसर से गुज़र चुकी हैं और उन्हें इस बीमारी के बारे में काफ़ी अनुभव है। उन्हें लगता है कि रोज़लिन एक ऐसी इंसान हैं जो कभी झूठ नहीं बोलतीं। काम की बात करें तो हिना खान ने हाल ही में अपनी नई ड्रामा सीरीज़ गृहलक्ष्मी के साथ दमदार वापसी की है। यह सीरीज़ एक्सक्लूसिव तौर पर एपिक ऑन पर स्ट्रीम हो रही है।
ये भी पढ़ें :