IIFA 2024 : जानिए आईफा अवार्ड नाईट में किस स्टार की झोली में गिरा कौनसा अवार्ड, देखें पूरी लिस्ट
IIFA 2024: हाल ही में 27 सितंबर को अबू धाबी में IIFA अवॉर्ड् फंक्शन का आयोजन किया गया। इस अवार्ड फंक्शन में ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि तमिल, तेलुगू मलयालम और कन्नड़ के भी जाने-माने एक्टर्स ने शिरकत की। आईफा फिल्म जगह के बड़े अवार्ड फंक्शन में से एक है। इस अवार्ड शो में बहुत से एक्टर्स को सम्मानित भी किया गया। इस इवेंट को शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल और कारण जोहर ने होस्ट किया। शो में तीनो की जोड़ी ने अपनी होस्टिंग से शो में जान डाल दी।चाली आज हम आपको बताएँगे की किस एक्टर को किस अवार्ड से नवाजा गया।
IIFA 2024 की विनर लिस्ट
बेस्ट फिल्म- एनिमल
बेस्ट एक्टर- शाहरुख खान (जवान)
बेस्ट एक्ट्रेस- रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
बेस्ट डायरेक्टर- विधु विनोद चोपड़ा (12 फेल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- अनिल कपूर (एनिमल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- शबाना आजमी (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट एक्टर निगेटिव रोल- बॉबी देओल (एनिमल)
बेस्ट स्टोरी- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट स्टोरी (एडेप्टेड)- 12 फेल
बेस्ट म्यूजिक- एनिमल
बेस्ट लिरिक्स- एनिमल (सितरंगा)
बेस्ट सिंगर मेल- भूपिंदर बब्बल (एनिमल)
बेस्ट फीमेल सिंगर- शिल्पा राव (जवान- चलेया)
आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रीब्यूशन टू इंडियन सिनेमा- जयंतीलाल गड़ा, हेमा मालिनी
अचीवमेंट ऑन कंप्लीटिंग 25 ईयर्स इन सिनेमा- करण जौहर
पत्नी गौरी को दिया धन्यवाद
जानकारी के लिए आपको बता दें शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। उन्हें यह अवार्ड ए आर रहमान और मणि रत्नम के द्वारा दिया गया। इतना ही नहीं शाहरुख़ खान ने स्टेज पर ही मणि रत्नम के पैर छुए। अवॉर्ड लेते हुए किंग ने कहा- 'मैं सभी नॉमिनेट हुए स्टार्स को शुक्रिया कहना चाहता हूं। रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, विक्रांत मैसी, सनी पाजी। सभी लोग इस अवॉर्ड के हकदार थे, लेकिन लोगों को मेरा काम पसंद आया क्योंकि लंबे समय बाद मैंने फिल्मों में काम करना शुरू किया।' अपनी वाइफ गौरी की सरहाना करते हुए शाहरुख़ ने कहा कि फिल्म पर पैसा लगाना था और मेरी पत्नी गौरी आगे बढ़ीं। मैं उनका शुक्रिया करना चाहूंगा। वह अन्य पत्नियों की तुलना में पति पर अधिक खर्चा करती हैं।