Javed Ali Latest Song: रिलीज हुआ जावेद अली का लेटेस्ट सॉन्ग काहे बिसरायो, फैंस पर फिर चलेगा इस नए गाने का जादू
Javed Ali Latest Song: जावेद अली जिनकी आवाज का तो हर कोई दीवाना है सिंगर अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। जावेद अली के सुपरहिट सॉन्ग 'कुन फाया कुन', 'तू जो मिला' से लेकर 'कजरा रे' कई सॉन्ग लोगों के दिलों पर राज करते हैं। अब हाल ही में जावेद अपने लेटेस्ट सॉन्ग को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है। यूट्यूब पर गाने ने आते ही धमाल मचा दिया है।
जावेद अली का 'काहे बिसरायो' रिलीज हुआ
ये सॉन्ग प्यार और तकरार के बाद ब्रेकअप से जुड़ा हुआ है। ये दिल छू लेने वाली कहानी पर बेस्ड 'काहे बिसरायो' गाना रिलीज हो गया है। बता दें कि इस सॉन्ग को गजेंद्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन की तरफ से रिलीज किया गया, इस गाने को जावेद अली और सौमी शैलेश ने अपनी आवाज दी है। इस सॉन्ग को यूट्यूब पर काफी अच्छे व्यूज मिले हैं।
नए सॉन्ग का चला जादू
इस सॉन्ग में आपको प्यार और तकरार के साथ ब्रेकअप एक साथ देखने को मिलेगा। इस सॉन्ग के वीडियो में रवि भाटिया और कॉजल चौहान ने है। जिनकी जोड़ी को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी गाना जमकर वायरल हो रहा है, सभी गाने पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
सिंगर के फेमस सॉन्ग
जावेद अली की आवाज हर गाने में जादू चला देती हैं, इस लेटेस्ट सॉन्ग में भी सिंगर ने इमोशनल टच भी दिया है। जावेद अली ने बॉलीवुड के लिए सारी हिट गानों में अपनी आवाज दी है। इनके सबसे पसंदीदा गाने 'तू जो मिला' बंटी और बबली में 'कजरारे' और तुम मिले मूवी के 'तू ही हकीकत' कई गाने हैं।
यह भी पढ़े: Ananya Panday New Car: अनन्या पांडे ने खरीदी नई लग्जरी कार, फोटोज ने खींचा फैंस का ध्यान