Kangana Ranaut : कंगना रनौत को भारी पड़ गया बड़बोलापन अब मांगनी पड़ रही है माफ़ी, सोशल मीडिया पर हो रहीं हैं ट्रोल
Kangana Ranaut : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनय की दुनिया के साथ राजनीती में कदम रखने वाली कंगना मंडी से सांसद भी हैं। अपने बेबाक और बड़बोलेपन के लिए मशहूर अदाकार आये दिन किसी ना किसी विवाद में फंस जाती हैं। हाल ही में उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर विवादित बयान दिया था जिसके कारण उनको काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा था। इतना ही नहीं इस विरोध के चलते कंगना के पुतले भी फूके जा रहें हैं। कंगना की फिल्म इमरजेंसी भी रिलीज नहीं होने के पीछे एक कारण ये भी है।
इंटरव्यू के कारण मिला हेट
कंगना ने अपने खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर कई इंटरव्यू भी दिए थे। जिसके कारण कंगना को और भी ज्यादा हेट मिलने लगा। इतना ही नहीं कंगना के इस बयान को लेकर बीजेपी ने भी पल्ला झाडते हुए एक ऑफिसियल बयान जारी किया था। जिसमे साफ़ लिखा गया यह बयान कंगना के व्यक्तिगत विचार है पार्टी का इस सब से कोई सम्बन्ध नहीं है।
वीडियो जारी कर मांगी माफी
हाल ही में कंगना ने अपने इस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया इस वीडियो में कंगना कहती हैं- 'नमस्ते दोस्तों, पिछले बीते कुछ दिनों में मीडिया ने मुझसे फार्मस लॉ पर कुछ सवाल किए थे और मैंने यह सुझाव दिया था कि किसानों को प्रधानमंत्री जी से किसान लॉ वापस लाने का अनुरोध करना चाहिए। मेरी कही इस बात से बहुत सारे लोग निराश हैं। जब किसान अधिनियम लाया गया था तब हम में से कई लोगों ने उसका समर्थन किया था, लेकिन बड़ी ही संवेदनशीलता से और सहानुभूति से हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने वह लॉ वापस ले लिए और ये हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य बनाता है कि हम सभी उनके शब्दों की गरिमा रखें।'
कंगना आगे कहती हैं कि 'मुझे यह बात ध्यान रखी होगी कि मैं एक कलाकार नहीं हूं भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता भी हूं और मेरे विचार अपने नहीं होने चाहिए वह पार्टी का स्टैंड होना चाहिए। तो अगर मैंने मेरे विचारों और शब्दों से किसी को निराश किया है तो मुझे खेद रहेगा। मैं मेरे शब्दों को वापस लेना चाहूंगी, धन्यवाद।
ट्रोलर्स ने लगाईं क्लास
कंगना के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना को आड़े हाथ लेना शुरू कर दिया।' एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- कम से कम कंगना ने अपनी गलती मानी तो। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आखिरकार कंगना को माफी मांगनी ही पड़ी। तो वहीं तीसरे यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा- ऐसा काम ही क्यों किया कि अब माफी मांगनी पड़ रही है। तो वहीं चौथे ने लिखा- अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे। कंगना का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।