Kangana Ranaut : कंगना रनौत ने पान मसाला का एड करने वाले एक्टर्स पर साधा निशाना
Kangana Ranaut : कंगना रनौत अपने बयानों के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में कंगना अपनी आगामी फिल्म इमरजेंसी को लेकर विवादों में घिरी हुई थी। बॉलीवुड से राजनीती में कदम रखने वाली कंगना अक्सर बॉलीवुड पर तंज कस्ती रहती है। उन्होंने कई बार बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कई गहरे इल्जाम लगाएं हैं। कंगना एक बार फिर उन सितारों को आड़े हाथ लिया है, जो तंबाकू का प्रमोशन करते हैं। उन्होंने इन स्टार्स पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
कंगना ही नहीं उनसे पहले जॉन इब्राहिम भी पान मसाला के एड करने वाले स्टार्स पर निशाना साध चुके हैं। शाह रुख खान और अजय देवगन जैसे बड़े सितारे पान मसाला का एड के कारण काफी आलोचना का सामना कर चुके हैं। पहले अक्षय कुमार भी इसका हिस्सा थे, लेकिन अब उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। ऐसे में कंगना ने हाल ही में इन सितारों पर बात ही बातों में तंज कस्ती नजर आई।
देश को बर्बाद करने का लगाया आरोप
इमरजेंसी के प्रमोशन के दौरान कंगना रनौत ने बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधते तंबाकू को प्रमोट करने वाले सितारों पर देश को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। कंगना की फिल्म इमरजेंसी इन दिनों सुर्खियों में बानी हुई थी। यह फिल्म 6 सितंबर को बड़े परदे पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन फिल्म को CBFC की मंजूरी नहीं मिली थी, जिसके कारण फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया था।
नेटवर्थ का करते हैं शो-ऑफ
एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने कहा, "बॉलीवुड ने हमारे देश को बर्बाद कर दिया है। उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। ये एक्टर्स अपने नेट वर्थ का शो-ऑफ करते हैं, लेकिन फिर तंबाकू का विज्ञापन करते हैं। कंगना से सवाल उठाया की उनकी ऐसी क्या मजबूरी थी जो वे स्क्रीन पर तंबाकू चबाने लगे? इतना ही नहीं कंगना ने आरोप लगाते हुए कहा की जब राष्ट्र विरोधी एजेंडे की बात आती है तो ये लोग साथ खड़े हो जाते हैं।
कंगना का कहना है, कि ये एक्टर्स पैसे के बदले में हमारे देश को धोखा देते हैं।उन्होंने बताया कि बड़े-बड़े सितारे अपने इंस्टग्राम या ट्विटर पर एक स्टोरी पोस्ट करने के लिए लाखो रूपये चार्ज करते हैं।
विलेन को बना रहें हैं हीरो
कंगना रनौत ने इस इंटरव्यू में फिल्ममेकर्स पर भी सवाल उठाया है, कहा कि आजकल कुछ फिल्ममेकर्स अपनी फिल्मों में खलनायकों को हीरो के रूप में दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा, "वे जिस तरह की फिल्में बना रहे हैं, उसमें नायक अब खलनायक बन गया है। उनके नायक गुंडे हैं, वे महिलाओं का पीछा करते हैं, उन्हें छेड़ते हैं और उनका यौन उत्पीड़न करते हैं। वे अपनी संस्कृति के लिए खड़े नहीं होते। ऐसे ही उनके नायक हैं।