Kangana Ranaut Political Career : राजनैतिक जिमेदारियों के कारण फिल्मी करियर पर पड़ रहा है असर, कहा सांसद होना है डिमांडिंग जॉब : कंगना
Kangana Ranaut Political Career : बॉलिवुड की क्वीन कंगना रनौत ने हाल ही में राजनीति की दुनिया में कदम रखा है। कंगना ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद के लिए चुनाव लड़ा और जीत भी गई। जिसक साथ कंगना राजनीति के गलियारों में कदम रख चुकी हैं। सांसद बनने के बाद उन्हें अपने फिल्मी और राजनीतिक करियर के साथ सँभालने में दिक्कते आ रही हैं। पिछले कई समय से कंगना की फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखाया है। हाल ही में कंगना ने अपने दोनों क्षेत्रों में वर्क बैलेंस को लेकर बात की।
सांसद होना है डिमांडिंग जॉब
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने अपनी दोहरी भूमिकाओं के बारे में बात करते हुए कहा की, ‘सांसद होना एक बहुत डिमांडिंग जॉब है, खासतौर पर मेरे लोकसभा क्षेत्र में, वहां बाढ़ आई थीं, तो मैं पूरे वक्त इसमें जुटी रही। मुझे हिमाचल जाना पड़ता है और इस बात का ख्याल रखना पड़ता है कि वहां पर चीजें ठीक तरह से हो रही हैं। ‘
राजनीति के कारण फिल्मी करियर पर असर
कंगना ने बताया की उन्हें अपनी राजनैतिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के काम में संतुलन बिठाना पड़ता है। जिसके कारण उनका वर्क शेड्यूल काफी टाइट हो गया है। इस बातचीत के दौरान कंगना ने स्वीकार किया की राजनीति की वजह से कंगना के फिल्मी करियर पर असर पड़ रहा है, इसके कारण उनके प्रोजेक्ट प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी फिल्में और काम प्रभावित हो रहा है। मेरे प्रोजेक्ट्स को इंतजार करना पड़ रहा है। मैं अपनी शूटिंग शुरू नहीं कर पा रही हूं।
दोनों जिम्मेदारियां निभाने को हूं तैयार
कंगना ने कहा राजनीति और एक्टिंग दोनों जिम्मेदारियां निभाने के लिए तैयार हूं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा की जिस भी चीज को मेरी ज्यादा जरूरत होगी और जो मुझे ज्यादा इंगेज करेगा, आखिर में मैं वही रास्ता लूंगी। लेकिन अभी तो मेरी जिंदगी में बहुत कुछ हो रहा है।
‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को कंगना की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज होगा। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। हाल ही में कंगना ने फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘लोकतांत्रिक भारतीय इतिहास के सबसे काले समय और सत्ता की लालसा का गवाह बनें, जिसने लगभग पूरे देश को जला दिया। कंगना रनौत की यह फिल्म 6 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।