Kareena Kapoor : आखिर करीना क्यों इस इवेंट में पहुंची नंगे पैर, जाने क्या हैं पूरा माजरा

Kareena Kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी अदाओं और बेहतरीन कलाकारी के लिए काफी फेमस हैं। इन दिनों करीना की फिल्म सिंघम अगेम बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं। इस फिल्म में करीना के काम को काफी पसंद...
kareena kapoor   आखिर करीना क्यों इस इवेंट में पहुंची नंगे पैर  जाने क्या हैं पूरा माजरा

Kareena Kapoor : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी अदाओं और बेहतरीन कलाकारी के लिए काफी फेमस हैं। इन दिनों करीना की फिल्म सिंघम अगेम बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं। इस फिल्म में करीना के काम को काफी पसंद भी किया जा रहा हैं। इन सबके बीच, करीना कपूर को हाल ही में टीरा ब्यूटी लॉन्च इवेंट में देखा गया। इस इवेंट में करीना का लुक सबको बेहद पसंद आया, लेकिन करीना ने यहां सबको चौका दिया, दरअसल उन्हें नंगे पैर चलते देख हर कोई हैरान रह गया. जी हां, इस इवेंट में करीना कपूर नंगे पैर चलती हुई नजर आईं, जिस वजह से करीना ने फैंस, सेलेब्स से लेकर पैपराजी तक का ध्यान खींचा।

इवेंट में क्यों नंगे पैर पहुंचीं करीना

करीना कपूर ईशा अंबानी के टीरा ब्यूटी लॉन्च इवेंट में स्पॉट हुई जहाँ उनके ग्लैमरस अवतार के साथ उन्हें बिना फुटवियर के देख कर सब हैरान रह गए। इस इवेंट में करीना ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी, जिसके डीप नेक पर हर किसी का ध्यान चला गया। इस इवेंट में करीना ने अपने लुक डस्की मेकअप वाला रखा और गले में सिल्वर नेकपीस पहना, जिस पर ग्रीन डायमंड ने चार चाँद लगा दिए। अपने लुक के अलावा इस इवेंट में करीना काफी देर तक बिना हील्स के नजर आईं ,एक्ट्रेस ने पैरों में ब्लैक कलर के सॉक्स पहने, करीना एक वीडियो में बैटरी रिक्शा में बैठी हुई हैं और तभी अर्जुन कपूर से वह बात करने लगती हैं। इस वीडियो में करीना ने पैरों में हील्स नहीं डाली हुई हैं, लेकिन फैंस ने फिर भी उन्हें इस लुक के लिए काफी पसंद किया।

करीना कपूर के अपकमिंग फिल्में

आपको बता दें हाल ही में करीना कपूर की फिल्म सिंगम अगेन रिलीज हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में करीना की कई फिल्म्स बॉक्स ऑफिस पर उतरेंगी जिनमे वीरे दी वेडिंग 2, तख्त, 'गोलमाल है. इसके अलावा, फिल्म सैल्यूट में भी करीना कपूर का नाम सामने आया है, इन फिल्मों में करीना का रोल काफी खास और दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें : Hardik Natasha Divorce : हार्दिक संग तलाक को लेकर नताशा स्टैंकोविक ने कही ये बात, बेटे को लेकर लिया ये फैसला

Tags :

.