Maharashtra Election Result 2024 : इंस्टाग्राम किंग का चुनावी किंग बनने का सपना टूटा, एजाज खान को मिले नोटा से भी कम वोट
Maharashtra Election Result 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आज की सामने आये हैं। नतीजों के आते ही सारी राजनैतिक पार्टियों में हलचल मच गई। इन नतीजों में जहा महायुति को बहुत मिला वही, इस बीच एक बहुचर्चित सीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। यह सीट वर्सोवा की है। इस सीट से बिग-बॉस फेम एजाज खान चुनावी मैदान में उतरे थे। सोशल मीडिया पर 5 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोविंग वाले एजाज को चुनावी मैदान में उल्टे मुँह गिरना पड़ा। आपको बता दें, एजाज खान ने आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। एजाज खान खुद को सोशल मीडिया पर मुंबई का भाई बुलाते हैं। चुनावी नतीजों के बाद से लोग अभिनेता एजाज खान की इस हार को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहें हैं।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग
आपको बता दें, एजाज खान के सोशल मीडिया पर मिलियन्स में फॉलोवर्स हैं, इसके बाद भी उन्हें चुनावी मैदान में एक-एक वोट के लिए तरसना पड़ा। एजाज खान को इंस्टाग्राम पर करीब 5.6 मिलियन लोग इंस्टा पर फॉलो करते हैं, इसके बाद भी उन्हें इतने कम वोट मिलना अपने आप में ही हैरानी की बात है। ‘वर्सोवा’ सीट से एजाज की हार की वजह से अब चारों ओर उनकी बातें हो रही हैं और लोग इस पर तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। जिसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि जिस शख्स को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं उसे 150 वोटों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है, तो बेहद बड़ी बात है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानभा में कुल 288 सीटें हैं और महायुति गठबंधन को 220 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही हैं, लेकिन इस हार की वजह से एजाज को खूब ट्रोल किया जा रहा है।
इससे पहले भी हारे थे चुनाव
इतना ही नहीं एजाज खान ने मई 2024 के लोकसभा चुनाव में भी चुनाव लड़ा था। उन्होंने उत्तर मध्य मुंबई सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। यहां भी उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा था। इसके अलावा एजाज खान पिछले कुछ दिनों से कुछ यूटुबेरस से विवाद को लेकर चर्चा में बने हुए थे। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन्हे धमकाने के लिए वीडियो भी शेयर किया था। लेकिन फिलहाल खुद को मुंबई का भाई बुलाने वाले एजाज खान को चुनावी नतीजों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ है।
ये भी पढ़ें : Imtiaz Ali Statement : इम्तियाज अली ने बॉलीवुड में होने वाले कास्टिंग काउच पर दिया बयान