Mirzapur 3 Trailer: मिर्जापुर 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज, क्या इस बार गुड्डू पंडित से 'कालीन भैया छीनेंगे 'मिर्जापुर' की गद्दी?
Mirzapur 3 Trailer: फैंस के लिए एक सरप्राइज सामने आ गया है, मिर्जापुर 3' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस बार का ट्रेलर धमाकेदार है और इसे देखने के बाद आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। इस बार भी कुर्सी को लेकर बहुत ही खतरनाक लड़ाई देखने को मिलेगी। पिछले सीजन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था, तो वहीं कुछ दिन पहले मिर्जापुर 3 की रिलीज डेट सामने आई थी और फैंस को ट्रेलर ने एक्साइटेड कर दिया है।
रिलीज़ हुआ मिर्जापुर 3 का ट्रेलर
इस ट्रेलर में राजनीति, विश्वासघात, छल और पारिवारिक समस्याओं को दिखाया गया है। मेकर्स ने दर्शको के लिए 'मिर्जापुर' के तीसरे सीज़न का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है, पूरे ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी ने धमाल मचा दिया है। गुड्डू भैया साम दाम दंड भेद के साथ कुर्सी के लिए लड़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में देखा गया गद्दी पर बैठने के लिए वायलेंस नहीं बल्कि सिंपैथी खेल खेला जाएगा।
ऐसी होगी गुड्डू भैया और कालीन भैया की लड़ाई
'मिर्जापुर 3' के ट्रेलर में सबसे जबरदस्त इसके डायलॉग है। गुड्डू भैया उर्फ़ अली फजल इस बाद और भी ज्यादा भयानक किरदार में नजर आने वाले हैं। पिछले सीजन से ज्यादा इस बार ईशा तलवार और अंजुम शर्मा का किरदार जबरदस्त दिखने वाला है। इस सीजन में दस एपिसोड होंगे और ये 5 जुलाई, 2024 को भारत में प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी
बीना त्रिपाठी ने बनाया अपना नया शिकार
मिर्जापुर 3 में हर किरदार का अपना अलग जलवा है। इस बार कालीन भैया इतिहास बदलने निकल पड़े हैं। साथ ही बीना त्रिपाठी ने एक नई चाल चली हैं, जिसमें गुड्डू भइया को उन्होंने अपना नया शिकार चुना है। जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है बीना त्रिपाठी इस बार गुड्डू भइया को अपने प्यार में रिझाते हुए नजर आईं। कुल मिलाकर मिर्जापुर 3 दर्शको को बेहद पसंद आने वाला है।