Neha Kakkar Divorce Rumours : नेहा कक्कड़ से तलाक की खबरों पर पति रोहनप्रीत ने दिया बड़ा बयान कहा, लोगो का तो काम है....
Neha Kakkar Divorce Rumours : मनोरंजन की दुनिया में कलाकारों को तरह-तरह के सवालों और अफवाहों का सामना करना पड़ता है। विवाद और अफवाहें तो इनकी जिंदगी का एक अभिन्न अंग हैं। सेलिब्रिटी कपल को आये दिन किसी ना किसी अफवाह का सामना करना पड़ता है।इसी तरह अपनी पर्सनल लोर प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बानी रहने वाली नेहा कक्कर को इस तरह की अफवाहों का लगातार सामन करना पड़ रहा है। कभी उनकी प्रेगनेंसी की खबर आती है, तो कभी तलाक होने की, पिछले कुछ समय से चर्चा में रहने वाले सेलिब्रिटी कपल में से एक नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह को लेकर खबरें थीं कि ये अलग होने वाले हैं।
इस मामले पर रोहनप्रीत ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ते हुआ कहा कि "अफवाहें तो अफवाह हैं। वो सच थोड़ी हैं। उन्होंने कहा ये सब बस बनाई बातें हैं..कल कोई कुछ कहेगा, कोई कुछ बोलेगा. तो इसका आपको अपनी पर्सनल लाइफ पर असर नहीं होने देना चाहिए."
अफवाहों पर नहीं देना चाहिए ध्यान
इस इंटरव्यू के दौरान रोहनप्रीत सिंह ने कहा कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। ऐसी अटकलों से किसी को परेशान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, "लोगों का काम है, उनको करने दो अगर उन्हें मजा आ रहा ये करके। रोहन ने कहा हमारी जिंदगी अच्छी सवहल रही है। हम अपने हिसाब से जीते हैं, हमे इनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि बात उसकी होती है जिसमें जो बात हो, तो बात होती रहनी चाहिए जिसे पता चलेगा आप बढ़ रहे हैं."
फैमिली प्लानिंग को लेकर भी उडी थी अफवाह
रोहनप्रीत सिंह और नेहा कक्कड़ ने 2020 में खूब धूमधाम से शादी की थी। जिसमे बॉलीवुड कि जानी-मानी हस्तिया शामिल हुई थी। इसके बाद कपल ने अपने गाने को प्रमोट करने के लिए अपनी फेक प्रेगनेंसी कि खबर उड़ाई थी। जिसके बाद इन्हे काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों कि तलाक की अफवाहें से बाजार गर्म था। जिनपर रोहित ने अब फुल स्टॉप लगा दिया है।