Pawan Kalyan Statement : पवन कल्याण ने अल्लू अर्जुन पर साधा निशाना, कहा बदल रही है हीरो की परिभाषा रक्षक बन रहें है खलनायक

Pawan Kalyan Statement : अभिनेता से नेता बने साउथ फिल्म इंडस्ट्री और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण अपने एक बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पवन कल्याण ने अपने इस बयान में फिल्मों में एक्टर्स के बदलते...
pawan kalyan statement   पवन कल्याण ने अल्लू अर्जुन पर साधा निशाना  कहा बदल रही है हीरो की परिभाषा रक्षक बन रहें है खलनायक

Pawan Kalyan Statement : अभिनेता से नेता बने साउथ फिल्म इंडस्ट्री और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण अपने एक बयान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पवन कल्याण ने अपने इस बयान में फिल्मों में एक्टर्स के बदलते हुए रोल और हीरो की बदलती परिभाषा पर बात की। जिसमे उन्होंने कहा कि पहले कभी जिन किरदारों को रक्षक के रूप में दिखाया जाता था, उन्हें अब अक्सर फिल्मों में खलनायक के तौर पर दिखाया जाने लगा है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग पवन के इस बयान को लेकर यह अंदाजा लगा रहें हैं, कि आखिर पवन का इशारा किस की तरफ है।

क्या अल्लू अर्जुन पर साधा निशाना

पवन कल्याण इस इंटरव्यू में , 'इस दौरान उन्होंने 1973 में रिलीज हुई कन्नड़ कांतिरवा डॉ. राजकुमार की फिल्म गंधदा गुड़ी के बारे में बात करते हुए कहा कि ये फिल्म देखने के बाद मेरे अंदर जंगलों के बारे में जागरूकता विकसित हुई। यह फिल्म पूरी तरह से जंगल की रक्षा के बारे में है कि कैसे एक वन अधिकारी जंगल को तस्करी से बचाता है। लेकिन अब के नायक वह है, जिसने जंगलों को नष्ट किया और वह तस्कर हैं।'

इस बात को लेकर फैंस का मानना है, कि पवन का इशारा अल्लू अर्जुन की तरफ है। दरअसल फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन लाल चंदन के तस्कर के रूप में नजर आए थे। इसी को लेकर दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

फैंस ने किया सपोर्ट

इस बयान को लेकर फैंस कयास लगा रहें हैं कि पवन ने यह अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा राज पर तंज कसा है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस में जंग छिड़ गई है। कुछ फैंस अल्लू के बचाव में तो कुछ पवन के सपोर्ट में कूद पड़े। एक व्यक्ति ने पवन का वीडियो साझा करते हुए लिखा, "क्या डिप्टी सीएम पवनकल्याण ने अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा फिल्म पर कटाक्ष किया?"

एक अन्य ने लिखा, “अल्लू अर्जुन के साथ मेगा अनबन वास्तविक लगती है। यहां पवन कल्याण से पूरी तरह सहमत हूं और जब पुष्पा के तस्कर/हत्यारे किरदार को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला तो मैं हैरान रह गया।

जल्द रिलीज होगी पुष्पा 2

पुष्पा: द राइज बम्पर सफलता के बाद इसका सीक्वल पुष्पा: द रूल- पार्ट 2 जल्द ही रिलीज होगा। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और प्रकाश राज जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फैंस को काफी समय से इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

लेकिन इस फिल्म की रिलीज डेट भी लगातार शिफ्ट होती जा रही है।पहले ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। अब यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags :

.