Popular Actor Died : 'क्योकि सास भी कभी बहु थी' के इस एक्टर 48 की उम्र में हुई हार्ट-अटैक से मौत

Popular Actor Died : टीवी के जाने-माने एक्टर विकास सेठी का महज 48 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकरी के अनुसार उनके निधन का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। विकास सेठी के निधन की...
popular actor died    क्योकि सास भी कभी बहु थी  के इस एक्टर 48 की उम्र में हुई हार्ट अटैक से मौत

Popular Actor Died : टीवी के जाने-माने एक्टर विकास सेठी का महज 48 साल की उम्र में निधन हो गया है। जानकरी के अनुसार उनके निधन का कारण दिल का दौरा बताया जा रहा है। विकास सेठी के निधन की खबर सुनकर उनके फैंस काफी हैरान हैं। विकास ने बॉलीवुड की फेमस फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी काम किया था। इसके अलावा विकास ने टीवी सीरियल ‘कभी सास भी कभी बहू थी’ में भी काफी अहम किरदार निभाया था ।

इन पॉपुलर शो के थे हिस्सा

विकास सेठी ना सिर्फ टीवी के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कही तो होगा’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल में काम किया बल्कि बॉलीवुड की आइकोनिक फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया था। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में ज्यादातर नेगटिवि किरदार निभाए। रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 सितंबर रविवार को विकास सेठी ने आखिरी सांस ली है। हालाँकि विकास के परिवार ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।

दो महीन से नहीं थे सोशल मीडिया पर एक्टिव

विकास सेठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। वो अक्सर अपने परिवार के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते थे। लेकिन पिछले दो महीने से वो सोशल मीडिया पर कम एक्टिव थे। उनका पिछला पोस्ट 12 मई को किया था, जिसमें वो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद विकास ने पिछले 2 महीने से कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था।

जून 2021 में बने जुड़वाँ बच्चों के पिता

विकास जून 2021 में जुड़वा बच्चों के पिता बने थे। इस कहबर को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था "एक बच्चा भगवान की राय है कि जीवन चलता रहना चाहिए"। विकास हेल्थ को लेकर कर रहे थे काम , शेप में आने के लिए अपने फिटनेस वीडियोज भी इंस्टाग्राम पर करते थे शेयर। उनकी अचानक मौत की खबर से उनके परिवार और दोस्तों के साथ उनके फैंस में भी शौक की लहर दौड़ गयी है।

Tags :

.