Pushpa 2 : ओटीटी रिलीज के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का जलवा बरकरार
Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने हाल ही में बॉक्स-ऑफिस पर जमकर धूम मचाई है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही बॉक्स-ऑफिस के काफी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे। पुष्पा 2 द रूल का क्रेज फैंस में देखने लायक था। साल 2024 के आखिर में रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स-ऑफिस के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। आपको बता दें, इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 60 दिन से पूरे कर लिए हैं। हाल ही में यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी बॉक्स-ऑफिस पर इसका जलवा कायम है।
बॉक्स-ऑफिस पर जारी है, फिल्म की कमाई (Pushpa 2)
आपको बता दें, पुष्पा 2 द रूल ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इसके बाद भी फिल्म की कमाई जारी है। फैंस अभी भी अल्लू अर्जुन का स्वैग देखने थियेटर में जा रहें है। पुष्पा 2 अपना 60 दिन का रन सक्सेसफुली पूरा कर चुकी है। रिपोर्ट्स की माने तो 61वें दिन फिल्म ने 3 लाख रु. की कमाई की है। ये आंकड़ा सुनने में छोटा लग सकता है, लेकिन यह फिल्म लगातार दो महीने से थियेटर्स में लगी हुई है और अब ओटीटी पर भी आ चुकी है। उस हिसाब से यह एक अच्छा आंकड़ा है।
पुष्पा 2 की कुल कमाई
अभी भी थियेटर में लगातार कमाई कर रही पुष्पा 2 द रूप मूवी का कुल कलेक्शन 1233.65 करोड़ रु. बताया जा रहा है। ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद भी फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आपको बता दें इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फासिल भी अहम रोल में नजर आए।
विवादों में फंसे थे, अल्लू अर्जुन
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के समय फिल्म थिएटर में एक हादसा हो गया था, जिसमे कुछ लोग घायल हो गए थे और एक महिला की जान चली गई थी। जिसके कारण अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ भी दिया गया था, अल्लू अर्जुन ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद देने की घोषण भी की थी।
ये भी पढ़ें :