मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Pushpa 2 Online Leaked : इंटरनेट पर लीक हुई 'पुष्पा 2', सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं क्लिप 

 बहप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर
04:44 PM Dec 05, 2024 IST | Jyoti Patel
Pushpa 2 Online Leaked

Pushpa 2 Online Leaked : बहप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा दिया था। इस फिल्म के लिए अभी तक की रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग की गई थी। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में नजर आएंगे। आपको बता दें, इस फिल्म का कल रात (बुधवार) देश के कुछ हिस्सों में पेड-प्रीव्यू शो के लिए बहुत कुछ था, लेकिन गुरुवार को इसे पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा।

ऑनलाइन साइट पर लीक हुई फिल्म

पुष्पा 2: द रूल धमाकेदार ओपनिंग हुई है। लेकिन आपको बता दें, यह फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ही लीक हो गई है।जिसके बाद से से हड़कंप मच गया, लेकिन अब देखने वाली बात यह होगी की इस फिल्म पर पाइरेसी का कितना असर पड़ेगा। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म कई साइट्स पर मौजूद है। इतना ही नहीं इस फिल्म को कई भाषाओं और अलग अलग क्वालिटी में डाउनलोड किया जा सकता है। जहाँ एक तरफ फिल्म के टिकट इतने महंगे हैं, वहीं दूसरी ओर फ्री में वेबसाइट्स पर अवेलेबल होना, फिल्म को नुकसान पहुंचा सकता है। इतना ही नहीं फिल्म को सोशल मीडिया पर भी काफी शेयर किया जा रहा है। इस सब के बाद फिल्म की टीम अब हरकत में आ गई है टीम ने भी एक्शन लिया है और सोशल मीडिया पर से उन तमाम वीडियोज को कॉपीराइट के तहत हटवाया जा रहा है।

क्या फिल्म को होगा नुकसान

हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है, कि पुष्पा 2 को इस पाइरेसी से कोई खास नुकसान नहीं पहुंचेगा। क्योकि फिल्म रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में तगड़ी कमाई कर चुकी है। इसके अलावा फैंस में स्टार्स और पुष्पा फ्रेंचायजी को लेकर इतना क्रेज़ है कि लोग सिनेमाघरों में ही यह फिल्म देखना पसंद करेंगे। 500 करोड़ के बजट में बनी पुष्पा 2 इंडिया की महंगी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है। अब देखने हैं बिजनेस के मामले में यह फिल्म कितना नाम कमा पाती हैं।

पुष्पा-1 के लिए मिला नेशनल अवार्ड

सुकुमार द्वारा निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया द्वारा निर्मित, फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल पुष्पा राज, श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेकावत के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते नजर आएंगे। फिल्म के मुख्य कलाकार अल्लू अर्जुन को पहले भाग में उनके प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।

ये भी पढ़ें : Fahad Faasil Bollywood Debut : इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आएगा पुष्पा 2 का ये सुपरस्टार, त्रिप्ति डिमरी संग करेंगे रोमांस

Tags :
allu arjunfahadh faasilfahadh faasil"/> <meta name="news_keywords" content="Pushpa 2 Leaked Onlinefilmyzillapushpa 2 castpushpa 2 falls prey to piracyPushpa 2 Leaked Onlinepushpa 2 movie downloadpushpa box office collectionrashmika mandannawhere can we watch pushpa 2

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article