Radhika Grand Welcome: दुल्हन राधिका मर्चेंट का जामनगर वाले घर में हुआ गृहप्रवेश, पैरों की छाप लेकर किया ससुराल में स्वागत
Radhika Grand Welcome: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को हो गई हैं। जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, इस शादी में पूरा अंबानी परिवार जोर-शोर से एन्जॉय करता दिखा। इस शादी के चर्चे दुनियाभर में हो रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि शादी में सभी बड़ी हस्तियां शामिल हुई। शादी के बाद अब अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट जामनगर में हैं। जिसमें उनका बड़ी ही धूम धाम से स्वागत हुआ। अब घर पहुंचते ही एक और वेलकम हुआ, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वेलकम वीडियो हुआ वायरल
जामनगर पहुंचते ही सभी ने कपल का स्वागत किया, सबसे पहले पंडितों की एक टोली ने दोनों का वेलकम किया। इसके बाद घर में एंट्री करते हुए राधिका मर्चेंट को स्पेशल फील करवाया गया। जिसका वीडियो सामने आया है, जिसमें राधिका की पैरों की छाप ली गई। साथ ही खास पूजा भी देखने को मिली। सभी रस्मों-रिवाजों को पूरा करके राधिका मर्चेंट का अच्छे से गृहप्रवेश हुआ। वीडियो में राधिका ने लहरिया प्रिंट वाला सादा सूती सूट कैरी किया। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
View this post on Instagram
जामनगर में हुई फूलों की बारिश
शादी के सभी सेलिब्रेशन मुंबई में हुए थे, ऐसे में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मंगलवार को जामनगर के लिए रवाना हुए और रात में पहुंचे। जैसी ही अनंत-राधिका जामनगर पहुंचे इनका ग्रैंड स्टाइल में स्वागत किया गया। साथ ही एयरपोर्ट पर ही फूलों से बारिश हुई, इसके अलावा ढोल-नगाड़े से नाचते गाते वेलकम हुआ। दोनों को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए। वीडियो में अनंत अंबानी और राधिका बहुत खुश नजर आ रहे हैं।
सामने आया का रिएक्शन
वायरल वीडियो को हर कोई पसंद कर रहा है क्योंकि इसमें राधिका मर्चेंट की सादगी नजर आ रही हैं। सभी का ये मानना है कि अनंत-राधिका की शादी में खूबसूरती से भारतीय संस्कृति को दिखाया गया है। एक यूजर ने लिखा 'इस बड़ी शादी की सबसे खूबसूरत बात यह थी कि हमारी भारतीय संस्कृति को इतनी अच्छी तरह से प्रस्तुत किया गया था। सभी दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं, राधिका का गृहप्रवेश सभी रस्मों-रिवाजों के साथ हुआ जिसे देख सभी का दिल खुश हो गया।