Ranbir Kapoor Interview : रणबीर कपूर को नहीं पसंद थी पापा ऋषि कपूर की ये बात, कहा मैं कभी नहीं करूंगा ऐसा
Ranbir Kapoor Interview : रणबीर कपूर बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपने अभिनय से फैंस के दिल में जगह बनाई। रणबीर ने बहुत सी फिल्मो में काम किया है। अदाकारी की बात करें तो उनकी फिल्म रॉकस्टार दर्शको को आज तक भी काफी पसंद है। अपनी प्रोफेसनल लाइफ के साथ रणबीर पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी कई बाते शेयर की, इस दौरान अपने दिवंगत पिता के बारे में भी बात करते हुए नज़र आए।
मैं एक फिल्मी फैमिली में पला-बढ़ा
बॉलीवुड के स्टार रणबीर कपूर ने हाल ही में निखिल कामत को दिए एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी से जुडी बातों को शेयर किया। उन्होंने कहा, 'मैं अपने परिवार और खानदान के लोगों की सफलता और असफलता को ऑब्जर्ब करता था। मुझे ये बहुत पहले ही समझ आ गया था क्योंकि मैं एक फिल्मी फैमिली में पला-बढ़ा हूं। मैंने बहुत सफल लोगों को भी देखा और असफलता से जूझते हुए लोगों को भी देखा है। मैं जानता हूं कि वो क्यों असफल हुए। मैंने उन्हें समझा और मैं बहुत छोटी उम्र से ही इसे देख रहा था।'
पिता के गुस्से पर कही ये बात
रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए कहा कि पापा फैंस पर गुस्सा करते थे। लेकिन मैं वो बिल्कुल नहीं कर सकता। उन्होंने बताया जब फैंस पापा का ऑटोग्राफ या उनके साथ फोटो लेने आते थे तब वो फैंस को डांट देते थे। मैं उन फैंस को देखा था जब वो पापा की तरह निराशा से देखा करते थे। मैंने तभी फैसला किया था कि मैं कभी फैंस के साथ ऐसा नहीं करूंगा। आज जब फैंस मेरे साथ फोटो या ऑटोग्राफ लेना चाहता है तो मैं उसे निराश नहीं करता।'
अपकमिंग प्रोजेक्ट
रणबीर कपूर पिछली बार एनिमल फिल्म में नज़र आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई थी। बात अगर रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो रणबीर कपूर 'रामायण', फिल्म 'लव एंड वॉर', फिल्म 'एनिमल पार्क' और फिल्म 'ब्रह्मास्त्र 2' में बड़े परदे पर नज़र आएंगे।