Anant-Radhika Haldi Video: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की हल्दी में रणवीर सिंह ने लिए पान के चटकारे, एक्टर ने किया खूब एन्जॉय

Anant-Radhika Haldi Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी करने वाले हैं, अब दोनों की शादी में सिर्फ 3 दिन ही बचे रह गए हैं। ऐसे में शादी से पहले होने वाली सभी रस्में शुरू हो गई हैं।...
anant radhika haldi video  अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की हल्दी में रणवीर सिंह ने लिए पान के चटकारे  एक्टर ने किया खूब एन्जॉय

Anant-Radhika Haldi Video: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी करने वाले हैं, अब दोनों की शादी में सिर्फ 3 दिन ही बचे रह गए हैं। ऐसे में शादी से पहले होने वाली सभी रस्में शुरू हो गई हैं। पूरा अंबानी परिवार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को बेहद खास बनाने में लगा हुआ है। सबसे पहले मामेरू रस्म रखी गई, इसके बाद ग्रह पूजा और संगीत सेरेमनी हुई। बीते दिन सोमवार को हल्दी का आयोजन किया जिसमें सभी स्टार्स ने पीले रंग के कपड़े पहने, जिसकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

रणवीर ने लिया हल्दी सेरेमनी में पान का आनंद

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी में सभी गेस्ट का अलग अंदाज से स्वागत किया, जिसमें सभी को पान सर्व किया गया। इसके दौरान रणवीर के फंक्शन में एंट्री लेती ही गेट पर ही उन्होंने पान के चटकारे ले लिए। उन्होंने बताया कि उन्हें पान खाना बेहद पसंद है। एक्टर इस दौरान पीले ऑउटफिट में नजर आ रहे हैं। एक्टर हल्दी लुक में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

हल्दी में पीले रंग में रंगे एक्टर

वायरल वीडियो में रणवीर सिंह सिर से लेकर पांव तक पीले रंग में दिख रहे हैं। एक्टर के चेहरे पर पीला रंग लगा हुआ है, इवेंट से बाहर निकलते अंटीलिया के बाहर एक्टर को स्पॉट किया गया। इसके साथ ही हल्दी सेरेमनी में सलमान खान ने भी जमकर मजे लिए, उन्हें हल्दी के बाद आउटफिट बदले देखा जा सकता है। एक्टर को भी पीले कुर्ते में देखा गया, जिसमें वह भीगे हुए नजर आए।

इस दिन होगी अनंत और राधिका की शादी

अंबानी फैमिली इस समय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारी में बिजी हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे। अभी अंबानी परिवार अपने खास मेहमानो को कार्ड बांटने में लगे हुई हैं। बता दें कि शादी से पहले अनंत अंबानी माता कृष्ण काली के दर्शन करने पहुंचे और साथ ही मंदिर में जाकर शादी का न्योता भी दिया।

Tags :

.