Republic Day Special : ये बॉलीवुड गाने भर देंगे देशभक्ति का जज्बा, Republic Day पर इन गानों के साथ मानाएं जश्न...
Republic Day Special : हमारे देश में हर साल 26 जनवरी (26 January) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के रुप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, सरकारी दफ्तरों में कई तरह के कार्यक्रम होते हैं। इस दिन देशभक्ति का जज्बा चरम पर होता है। इतना ही नहीं देशभक्ति के गाने आपके रोंगटे खड़े कर देते हैं। ऐसे में हम आज आपको कुछ ऐसे देशभक्ति गानों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनके बिना देशभक्ति का जश्न अधूरा है। आइये जानतें हैं कौनसे हैं ये गाने...
साल 2019 में आई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'केसरी' (Kesari) का गाना 'तेरी मिट्टी' (Teri Mitti) भी वीरों के बलिदान की गाथा है, जिसके बिना रिपब्लिक डे (Republic Day) का जश्न अधूरा माना जाता है। यह गाना आपको बहुत भावुक कर देने वाला है। इस गाने में भारत माँ के प्यार के बारे में बताया गया है।
साल 2004 में आई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की फिल्म 'वीर जारा' का गाना 'ऐसा देश है मेरा' आज भी लोगों के दिलों पर छाया रहता है, इस खास मौके पर यह गाना जरुर बजता है। इस गाने में देश की एकता और देश की खासियत के बारे में बताया गया है।
मल्टीस्टारर फिल्म 'बॉर्डर' (Border) साल 1997 में रिलीज हुई थी, लेकिन आज भी इस फिल्म के गाने आपके अंदर देशभक्ति का जूनून भर देंगे। इस फिल्म का गाना 'संदेशे आते हैं' (Sandese Aate Hai) आज भी लोगों की जुबां पर रहता है। यह गाना फौजियों की जिंदगी पर फिल्माया गया है। इस गाने में आने वाली हर लाइन दिल को छू जाने वाली होती है।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की साल 2018 में आई फिल्म 'राजी' भी देशभक्ति से जुडी कहानी पर आधारित है। इस मूवी का गाना 'ऐ वतन' (Ae Watan) भी देशभक्ति से भरा हुआ है। यह गाना देश के प्रति प्यार और निष्ठा की भावना से भरा हुआ हैं।
ये भी पढ़ें :