Rishabh Shetty's Controversial Statement : कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी के बॉलीवुड को लेकर बिगड़े बोल, अपने ही बयान को लेकर फंस गए मुश्किल में

Rishabh Shetty's Controversial Statement : 'कांतारा' मूवी से फिल्मी जगत में अपनी धाक जमाने वाले स्टार ऋषभ शेट्टी को एक्टिंग की दुनिया में एक अलग पहचान मिली है। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें ना सिर्फ साउथ बल्कि पूरे...
rishabh shetty s controversial statement   कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी के बॉलीवुड को लेकर बिगड़े बोल  अपने ही बयान को लेकर फंस गए मुश्किल में

Rishabh Shetty's Controversial Statement : 'कांतारा' मूवी से फिल्मी जगत में अपनी धाक जमाने वाले स्टार ऋषभ शेट्टी को एक्टिंग की दुनिया में एक अलग पहचान मिली है। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें ना सिर्फ साउथ बल्कि पूरे भारत में जाना जाता है। 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म में ऋषभ ने अपनी एक्टिंग से दर्शको का दिल जीता। इतना ही नहीं इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।

हाल ही हुए नेशनल अवार्ड्स में एक्शन थ्रिलर फिल्म में अपने प्रदर्शन के लिए ऋषभ शेट्टी को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया। लेकिन हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड को लेकर तंज कसा जिसको लेकर उनके दर्शको की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

बॉलीवुड पर किया कटाक्ष

ऋषभ शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा कि 'बॉलीवुड भारत को गलत तरीके से दिखाता है।' ऋषभ शेट्टी के इस बायां से फैंस काफी नाराज हो गए हैं। जिसेक कारण उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। ऋषभ इन दिनों प्रमोद शेट्टी स्टारर अपनी अपकमिंग कन्नड़ फिल्म 'लाफिंग बुद्धा' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बॉलीवुड पर यह विवादित बयान दिया था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है क्लिप

ऋषभ शेट्टी कि सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है जिसमे वे ने इंटरनेशनल फिल्म इवेंट्स में बॉलीवुड द्वारा भारत के चित्रण पर अपनी निराशा जताते हुए नज़र आ रहें हैं। ऋषभ ने कन्नड़ में बोलते हुए कहा कि - “भारतीय फिल्में, खासकर बॉलीवुड, भारत को खराब रोशनी में दिखाती हैं। इन आर्ट फिल्मों को ग्लोबल इवेंट्स में आमंत्रित किया जाता है और रेड कार्पेट दिया जाता है। मेरा राष्ट्र, मेरा राज्य, मेरी भाषा-मेरा गौरव। इसे वैश्विक स्तर पर पॉजिटिव रूप में क्यों न लिया जाए और मैं यही करने की कोशिश करता हूं।''

सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई क्लास

ऋषभ शेट्टी की यह टिप्पणी फैंस को पसंद नहीं आई, जिसको लेकर फैंस ने उन्हें आड़े हाथो लेना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं लोगों ने कंतारा के कुछ सीन का हवाला देते हुए उन्हें 'हिपोक्रेट' तक कह रहें है। एक यूजर ने यहां तक लिखा - 'क्या जलनखोर आत्मा है। कट्टर बॉलीवुड हेटर।

एक यूजर ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- 'सक्सेस तो कुछ पल की है, लेकिन औरतों की कमर पर चुटकी काटना और बॉलीवुड पर हमला पर्मानेंट है।' ऋषभ शेट्टी के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को उनका बॉलिवुड को लेकर यह तंज पसंद नहीं आया।

Tags :

.